rajasthansirohiराजस्थानसिरोही

शिविर में मौजूद नहीं रहते बैंककर्मी, समीक्षा बैठक से नदारद बीसीएमओ

प्रशासन गांवों एवं शहरों संग अभियान शिविरों में कार्यों की कम प्रगति पर नाराज दिखे जिला कलक्टर

सिरोही. प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान 2021 के संबंध में अब तक हुए शिविरों की प्रगति समीक्षा को लेकर आयोजित वीसी में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद सख्त मूड में नजर आए। उन्होंने कार्यों में प्रगति को कम देखते हुए नाराजगी जताई। साथ ही वीसी में गैर हाजिर नजर आए अधिकारियों को तत्काल ही नोटिस जारी करने के आदेश दिए।

https://rajasthandeep.com/?p=1404 सिर उठा रही मौसमी बीमारियां, बढ़ रहे सदी-जुकाम व बुखार के मरीज- जिला अस्पताल में ही एक हजार के आंकड़े को छूने लगी मरीजों की संख्या- चिकित्सकों के आवास एवं निजी क्लीनिकों में भी देखी जा रही मरीजों की भीड़… जानिए विस्तृत समाचार…

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान देखा गया है कि बैंक कार्मिक शिविरों में उपस्थित नहीं रहते हैं। यह गंभीर मसला है। उन्होंने अभी तक हुए शिविरों में शिविर प्रभारियों से उनकी उपस्थिति भिजवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला कलक्टर ने नगरपालिका पिण्डवाड़ा के अधिशाषी अधिकारी, रेवदर व पिण्डवाड़ा के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर प्रभारियों को शिविरों में किए जाने वाले कार्यों में कम प्रगति पर असंतोष जाहिर किया। उन्हें और अधिक प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों एवं खेल मैदान के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन हटाने के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

https://rajasthandeep.com/?p=1408 मेवात में बीमारियों ने पांव पसारा, 25 दिनों में 12 की मौत- क्षेत्र के बारह गांवों में बुखार का प्रकोप ज्यादा, महकमा बता रहा बीमारी अज्ञात… जानिए विस्तृत समाचार…

जिला कलक्टर ने वैक्सीनेशन को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वैक्सीनेशन अभियान को एक योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करे और इसके लिए पूरी टीम को लगाए ताकि प्राप्त वैक्सीनेशन समय पर आमजन को लग सके और निर्धारित लक्ष्य पूर्ण किया जा सकें। उन्होंने शिविर में मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत अपंजीकृत परिवार को पंजीकृत करने के लिए एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव व पंचायत का शिविर से पूर्व सर्वे करवाते हुए पंजीकृत करने के निर्देश दिए। इस दौरान अन्य मुद्दों पर भी निर्देशित किया। एडीएम कालूराम खौड़ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।#Campaign 2021 with administration villages and cities

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button