healthrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

कोरोना वॉरियर्स की बदौलत मिला सौ करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य

सिरोही. देश में सौ करोड़ वैक्सीनेशन के लक्ष्य की प्राप्ति पर कोरोना वॉरियर्स का अभिनंदन किया गया। सेवा भारती की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सक, नर्सेज व सफाईकर्मियों का आभार जताया गया।

जिला अस्पताल में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं सफाईकर्मियों को दुपट्टा पहनाया गया एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेवा भारती के विभाग मंत्री प्रभुराम ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत बाल संस्कार केंद्र, स्वास्थ्य जागरण, स्वालंबन आयाम के निमित्त स्वावलंबी व समृद्ध भारत अभियान के तहत स्वदेशी जगमग लाइटों का निर्माण, प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत कपड़े की थैलियों का निर्माण, सामाजिक समरसता के लिए सत्संग व यज्ञ का आयोजन भी नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। इसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिल रहा है। अभिनंदन समारोह में सेवा भारती जिलाध्यक्ष देवाराम कुम्हार, कोषाध्यक्ष सौरभ पुरोहित, नगर अध्यक्ष नटवरलाल खंडेलवाल, भामसं प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्रसिंह डाबी, नारायण पुरोहित, मृत्युंजय दवे, मांगीलाल सोनी, नारायणसिंह डाबी, भरत छीपा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=1547 जाली नोट लेकर भीलवाड़ा व एमपी से आया गिरोह, 46 हजार रुपए की करंसी जब्त- भाद्राजून में पुलिस कार्रवाई, कार में जा रहे थे तीन जनों के पास से मिले 500-500 के 92 नोट… जानिए विस्तृत समाचार…

नर्सेज ने विभिन्न मांगों के लिए सीएमएचओ को दिया ज्ञापन
उधर, नर्सेज यूनियन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर सीएमएचओ को ज्ञापन दिया गया। राजस्थान नर्सेज यूनियन जिलाध्यक्ष जीवतदान चारण ने बताया कि सालभर से नर्सेज कोरोना टीकाकरण कर रहे हंै, जो अच्छी बात है पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अवकाश के दिन भी कार्य करवाया जा रहा है जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। साथ ही कोविड स्वास्थ्य सहायक को चार माह से अभी तक मानदेय नहीं मिला है। जिले में नर्सिंग कर्मचारियों के सेवाभिलेख अधूरे पड़े हैं, जो अपडेट करने के लिए सभी ब्लॉक को पाबंद किया जाए। एरियर, वर्दी भत्ता, मेडिकल बिल आदि बकाया है उसे भी दिलवाने का आग्रह किया गया। संरक्षक भरत माली, सामान्य चिकित्सालय सिरोही के अध्यक्ष प्रभुसिंह, मीडिया प्रभारी प्रवीणसिंह गोयल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button