weatherrajasthanजयपुरराजस्थान

प्रदेश में फिर मावठ की चेतावनी, ओलावृष्टि का अंदेशा

  • मौसम में आएगा बदलाव, तापमान में गिरावट, कई जिलों में बारिश की संभावना
    जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। इसके तहत कई जिलों में बारिश व ओलावृष्टि का अंदेशा है। तापमान में गिरवट आने से सर्दी का असर और तेज होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक दिसम्बर से पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होगा। उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में 2 से 5 दिसंबर के बीच बारिश हो सकती है। वहीं, एक से चार दिसम्बर तक प्रदेश में पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। तापमान में गिरावट आने से सर्दी बढ़ेगी। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है।

https://rajasthandeep.com/?p=1928 मंत्री का दर्जा देने का आदेश नहीं निकाला है इसलिए सलाहकार बनाने का इश्यू बेमतलब- पीसीसी में मीडिया से रूबरू हुए मुख्यमंत्री ने कहा खबर तो तब बनती जब हम उन्हें मंत्री का दर्जा देते… जानिए विस्तृत समाचार…

सक्रिय हो रहा एक पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका प्रभाव एक दिसम्बर से उदयपुर, कोटा के जिलों में देखने को मिलेगा। यहां बादल छाने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। इस सिस्टम का असर 4 दिसम्बर तक रहेगा। वहीं, 2 और 3 दिसंबर को उदयपुर व कोटा संभाग में सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। उदयपुरए राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, पाली, कोटा, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर व टोंक जिलों में बारिश की संभावना है।

https://rajasthandeep.com/?p=1915 कोरोना का हॉटस्पॉट बन रहा जयपुर, दूसरे नम्बर पर अजमेर – प्रदेश में वापस पांव पसार रहा कोरोना, चौबीस घंटों में सामने आए 26 नए केस, लगातार बढ़ रहे संक्रमित… जानिए विस्तृत समाचार…

फिर इन जिलों में रहेगा असर
मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि जब ये सिस्टम वापस गुजरने लगेगा तो 3 व 4 दिसम्बर को उदयपुर, कोटा संभाग के अलावा अजमेर, टोंक और नागौर के कुछ हिस्सों में तथा जयपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर व करौली जिलों में बारिश हो सकती है।

https://rajasthandeep.com/?p=1925 भाखर का मार्ग बंद होने से आदिवासी आक्रोशित, चौराहे पर धरना-प्रदर्शन- समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी, तय की रणनीति… जानिए विस्तृत समाचार…

तापमान में आएगी इतनी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार एक दिसम्बर से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। अभी अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जो एक दिसम्बर से 4 दिसम्बर के बीच गिर सकता है। तब तापमापी का पारा 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है।#Maavath warning again in the rajasthan, hailstorm expected

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button