- मौसम में आएगा बदलाव, तापमान में गिरावट, कई जिलों में बारिश की संभावना
जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। इसके तहत कई जिलों में बारिश व ओलावृष्टि का अंदेशा है। तापमान में गिरवट आने से सर्दी का असर और तेज होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक दिसम्बर से पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होगा। उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में 2 से 5 दिसंबर के बीच बारिश हो सकती है। वहीं, एक से चार दिसम्बर तक प्रदेश में पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। तापमान में गिरावट आने से सर्दी बढ़ेगी। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है।
सक्रिय हो रहा एक पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका प्रभाव एक दिसम्बर से उदयपुर, कोटा के जिलों में देखने को मिलेगा। यहां बादल छाने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। इस सिस्टम का असर 4 दिसम्बर तक रहेगा। वहीं, 2 और 3 दिसंबर को उदयपुर व कोटा संभाग में सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। उदयपुरए राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, पाली, कोटा, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर व टोंक जिलों में बारिश की संभावना है।
फिर इन जिलों में रहेगा असर
मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि जब ये सिस्टम वापस गुजरने लगेगा तो 3 व 4 दिसम्बर को उदयपुर, कोटा संभाग के अलावा अजमेर, टोंक और नागौर के कुछ हिस्सों में तथा जयपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर व करौली जिलों में बारिश हो सकती है।
तापमान में आएगी इतनी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार एक दिसम्बर से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। अभी अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जो एक दिसम्बर से 4 दिसम्बर के बीच गिर सकता है। तब तापमापी का पारा 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है।#Maavath warning again in the rajasthan, hailstorm expected