rajasthanजयपुरराजस्थान

राष्ट्र नमन करता है शूरवीरों को

  • सीडीएस बिपिन रावत के निधन से देश स्तब्ध, श्रद्धासुमन अर्पित
    जयपुर. तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर हुए हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (bipin rawat) का निधन हो गया। हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य जवान भी सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में कुल 13 जनों की मृत्यु हो गई। इससे देशभर में शोक की लहर छा गई। हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत अन्य कई राजनेताओं व अधिकारियों ने दुख जताया।

राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और वीरता से चिह्नित थी। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

प्रधानमंत्री का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है। उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

गृहमंत्री व रक्षा का संदेश
गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा कि देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन है। क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है। वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है। उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मुझे गहरा दुख हुआ है। रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।#Nation shocked by the death of CDS Bipin Rawat, tributes paid

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत

टीकम अनजाना की शब्द सुमन से श्रद्धांजलि
जयपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं कवि हृदय टीकमचंद बोहरा ने इस दुखद हादसे को कविता में पिरोया है। शब्दों के जरिए सीडीएस (CDS) समेत अन्य जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रस्तुत है टीकम अनजाना की यह श्रद्धांजलि स्वरूप कविता …

सीडीएस सहित तेरह जांबाज
हमने हादसे में खो दिये।
यों काल के गाल में समा गये
कि भारतवासी रो दिये॥

जांबाज जनरल बिपिन रावत
सीडीएस थे बड़े ही खास।
अप्रतिम शौर्य के रहे स्वामी
खोकर उन्हें देश हुआ उदास॥

खोये ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह।
साईं तेजा और जितेंद्र कुमार
के साथ विदा हुए गुरसेवक सिंह॥

नहीं रहे जेडबल्यूओ प्रदीप-दास
लांस नायक विवेक कुमार भी।
साथ विंग कमांडर पृथ्वीसिंह के
खत्म हुए सतपाल हवलदार भी।

स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप भी
अलविदा असमय यों हो लिये।
परमेश्वर की कृपा समझिए
कैप्टन वरुण सिंह ही जिये॥

राष्ट्र नमन करता है शूरवीरों को
हादसे की वजह जानना चाहे देश।
इसीलिए तो सेना ने दिये हैं
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश॥

Óफर्ज की राह पर हो गये कुर्बानÓ
उन्हें रखता है याद जमाना।
Óश्रद्धांजलि अपने शब्द सुमन सेÓ
देता कवि टीकम अनजाना॥

टीकम अनजाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button