एटीएम में गए पैसे निकालने, मिल गया कोबरा
- एटीएम पर फन फैलाए बैठा दिखा, दहशत में आए लोग, फिर रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
जोधपुर. एटीएम में पैसा निकालने गए युवक का सामना कोबरा से हो गया। कोबारा सांप एटीएम (ATM) पर फन फैलाए बैठा था। इससे एटीएम के बाहर खड़े अन्य लोग भी दहशत में आ गए। बाद में सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार जोधपुर के पालासनी गांव के एक बैंक एटीएम में कोबरा (cobra) आ गया। इससे वहां पैसे निकालने आए लोग दहशत में आ गए। लोगों ने वन विभाग को सूचित किया, जिस पर टीम पहुंची और कोबरे को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। हुआ यूं कि पालासनी गांव में यूको बैंक एटीएम में पैसे निकलवाने मिस्त्री कमल किशोर पहुंचा। वह एटीएम से पैसे निकाल रहा था अचानक से एटीएम मशीन पर कोबरा फन उठाए बैठा दिखा। इस पर कमल किशोर एटीएम से बाहर आ गया। और अंदर किसी को नहीं जाने दिया। उसने कोबरा की सूचना वन विभाग को दी।
बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा
उधर, सूचना मिलने पर वनकर्मी ताराराम सिरवी के साथ वनरक्षक व शराफत अली मौके पर पहुंचे। कोबरा सांप को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा जा सका। इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर खारी खुर्द जोड़ वन क्षेत्र में स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ दिया गया।#Went to ATM to withdraw money, got cobra