rajasthansirohiweatherराजस्थानसिरोही

मावठ व कोहरे के बीच बढ़ी ठिठुरन, आबू में पारा जमाव पर

  • ठंडी हवा से दिन में भी गलन का अहसास, दो दिन बाद राहत मिलने के आसार

माउंट आबू (सिरोही). प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से मावठ की बारिश हो रही है। इसका असर थमने से सर्दी से भी हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। तापमान में गिरावट के कारण दिन में भी गलन का अहसास किया गया तथा लोग ठिठुरते रहे। आबू में पारा जमाव बिंदू पर दर्ज किया गया। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस गिरकर शून्य पर पहुंच गया। वहीं, अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जालोर, उदयपुर, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का रहा। माना जा रहा है कि आगामी तीन-चार दिन बाद ही तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार है। इसके बाद सर्दी से राहत मिलने का अनुमान है। (weather mount abu)

https://rajasthandeep.com/?p=2409 हाईवे पर मिली शराब भरी कार, गुजरात पहुंचाने के पांच हजार- ज्यादा माल पहुंचाने के लिए तस्करों ने तैयार किए कुरियर, लालच में फंस रहे युवा, गिरफ्त में आए तो हुआ खुलासा… जानिए विस्तृत समाचार…

धुंधलाया रहा सूरज भी
कोहरे के कारण सूरज की धूप भी धुंधलाई सी रही। जयपुर, सीकर, चूरू, बीकानेर व गंगानगर जिलों में हल्के बादल और धुंध छाई रही। जालोर में सबसे कम 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, करौली, धौलपुर, बारां व अलवर जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=2406 हथियारबंद लूट गैंग सक्रिय, ज्वेलर्स को बना रहे निशाना- कहीं बाइक पर तो कहीं कार में आए नकाबपोश, ज्वेलर्स से लूट ले गए नकदी व सोने के जेवरात… जानिए विस्तृत समाचार…

इन जिलों में गिरा पारा
जयपुर मौसम केन्द्र (mausam kendra jaipur) के अनुसार जालोर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, डूंगरपुर व सिरोही जिलों के न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक, जैसलमेर, पाली, सीकर, पिलानी, जयपुर व अजमेर में एक से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।#Chills increased between Maavath and fog, on mercury accumulation in Abu

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button