- सर्द हवा थमने के आसार, फिर कम होगी ठंड
- अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान
जयपुर. जाड़े में जकड़ चुके प्रदेश के लिए राहत की खबर है। एक-दो दिन में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी कर अनुमान है। इससे सर्दी से राहत मिल सकेगी। वहीं, शीतलहर का असर भी कम होने के आसार है। फिलवक्त उत्तरी इलाकों से आने वाली सर्द हवा के कारण लोगों की कंपकंपी छूट रही है तथा लोग गोटमगोट रहते हुए बचाव का उपाय कर रहे हैं।
मौसम केन्द्र के अनुसार 28 जनवरी को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ में सर्दी अपेक्षाकृत ज्यादा रहेगा। वहीं, कहीं-कहीं सर्द हवा चलने का भी अनुमान है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने एवं अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। इसके बाद 29 व 30 जनवरी को प्रदेशभर में सभी जगह मौसम साफ रहने का अनुमान है। साथ ही सर्द हवा को लेकर भी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। लिहाजा ठंड से राहत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।
मौसम साफ रहा पर सर्दी सताती रही
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर समेत सभी संभागों में मौसम पूरी तरह साफ रहा। रात में सर्दी से लोगों को कोई खास राहत नहीं मिली। सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा।
आबू में लगातार माइनस में रहा पारा
प्रदेश के पर्वतीय स्टेशन माउंट आबू में तापमान सबसे कम रहा। लगातार पारा माइनस में रहने से यहां तेज सर्दी का अहसास किया जा रहा है। वहीं, भीलवाड़ा, सीकर, चित्तौडग़ढ़, चूरू, नागौर, बारां, हनुमानगढ़, जालोर, अलवर, फतेहपुर, व करौली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।#jaipur/mount abu. Cold wave is expected to stop, then it will be less cold