- चली धूल भरी तेज हवा, गर्मी से मिली हल्की राहत
- मौसम विभाग का संकेत, और गिर सकता है पारा
जोधपुर. मौसम में एकाएक आए बदलाव से कहीं अंधड़ तो कहीं बूंदाबांदी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तेज धूल भरी हवा चलने से पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली। जैसलमेर के नोख क्षेत्र में ओलावृष्टि के भी समाचार है। तापमान में और कमी आने के भी संकेत बताए गए हैं। पश्चिमी राजस्थान में तेज अंधड़ की चेतावनी के बीच जैसलमेर (JAISALMER), बाड़मेर (BARMER), बीकानेर (BIKANER) समेत कुछ जिलों में पचास किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई गई है। वहीं, बारिश या बूंदाबांदी होने से तापमान में और गिरावट आने की भी संभावना है।
इसलिए जारी की चेतावनी
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के मौसम में बदलाव दर्ज किया जा रहा है। धूल भरी तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसका असर सात जिलों में देखने को मिल सकता है। तेज हवा और बूंदाबांदी को देखते हुए पारा में और गिरावट की संभावना जताई गई है।
अब लगातार गिर रहा पारा
मौसम में आए बदलाव के साथ ही पारा भी गिर रहा है। इससे लोग भीषण गर्मी से राहत का अहसास कर रहे हैं। बादल छाए रहने एवं तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। उदयपुर (UDAIPUR), अजमेर, अलवर (ALWAR), जयपुर, सीकर (SIKAR), जोधपुर, बीकानेर, नागौर (NAGAUR), चित्तौडग़ढ़, सिरोही (SIROHI), फतेहपुर में पारा 40 डिग्री से नीचे आ गया।
डवलप हुआ है सर्कुलेट्री सिस्टम
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र पर एक सर्कुलेट्री सिस्टम डवलप होने से मौसम में बदलाव आया है। इससे जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर व चूरू जिलों में बादल छाए रहे तथा धूल भरी तेज हवा चली।
बूंदाबादी के साथ ओलावृष्टि
जैसलमेर क्षेत्र में बारिश व ओलावृष्टि के समाचार है। हवा की गति करीब 40 से 50 किमी प्रतिघंटज्ञ दर्ज की गई। बूंदाबांदी के बाद मौसम में शीतलता आ गई। हालांकि कुछ देर बाद उमस भी गहराई, लेकिन भीषण गर्मी से राहत का अहसास किया गया। एक-दो दिन में मौसम वापस साफ होने की उम्मीद जताई है।#Jodhpur. Due to the sudden change in the weather, there is rain somewhere, hailstorm