हवालात में कुख्यात शराब तस्कर पर गिरा छत का प्लास्टर, गंभीर घायल

- तस्करी मामले में पुलिस रिमांड पर होने से हवालात में है बंद
- शराब तस्करी में पुलिस से साठगांठ के बाद आया था चर्चा में
सिरोही. गुजरात के लिए शराब तस्करी मामले का कुख्यात तस्कर आनंदपालसिंह उर्फ डिक्सा हवालात में घायल हो गया। तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद वह पुलिस रिमांड पर चल रहा है। इस दौरान आबूरोड सदर थाने के हवालात में बंद है। शनिवार सुबह अचानक ही हवालात की छत का प्लास्टर उस पर गिर गया। हादसे में उसके सीने व पेट में अंदरूनी चोटें आना बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे तत्काल ही अस्पताल में भर्ती करवाया।
अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक योगेशकुमार शर्मा, सदर थानाधिकारी हरचंदराम देवासी जाब्ते के साथ ट्रोमा सेंटर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। चिकित्सकों के अनुसार उसके सीने व पेट में अंदरूनी गंभीर चोटें पहुंची है। उपचार के लिए विभिन्न तरह की लैब जांच भी करवाई गई है।
अचानक हादसे से मचा हड़कम्प
जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के मामले में धांता (अनादरा-सिरोही) निवासी आनंदपाल सिंह रिमांड पर चल रहा है। शनिवार को हवालात की छत का प्लास्टर गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुए हादसे से थाने में हड़कम्प मच गया। पुलिसकर्मी उसे तत्काल ही राजकीय चिकित्सालय ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तलहटी स्थित ग्लोबल ट्रोमा सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया।
गनीमत रही कि अन्य आरोपी बच गए
सदर थाना पुलिस के दो हवालात में शनिवार सुबह सात-आठ आरोपी बंद थे। इनमें से आनंदपाल वाले हवालात में भी तीन-चार आरोपी और थे। गनीमत रही कि छत का प्लास्टर गिरने के दौरान अन्य आरोपी बच गए। बताया जा रहा है कि आनंदपाल जिस तरफ था उसी जगह का प्लास्टर अचानक गिर गया। ऐसे में वह चपेट में आ गया।
इसलिए हवालात में बंद था
गत दिनों जाम्बूड़ी के समीप कार चालक अमीरगढ़ निवासी जावेदखान को शराब ले जाते गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने आनंदपाल सिंह का नाम लिया। बताया था कि उसके कहने पर वह शराब ले जा रहा था। इस पर पुलिस ने आरोपी आनंदपाल को गिरफ्तार किया था। न्यायालय ने उसे 21 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा था। ज्ञातव्य है कि कुख्यात तस्कर आनंदपाल सिंह उर्फ डिक्सा शराब तस्करी के मामले में चर्चित रहा है। पूर्व में तत्कालीन एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के समय पुलिस से साठगांठ कर गुजरात के लिए अवैध रूप से शराब भेजने के मामले में भी इसका नाम आ चुका है।#sirohi/aaburoad.Ceiling plaster fell on notorious liquor smuggler in lock-up, seriously injured