
- राजस्थान क्रिकेट संघ की महिला प्रतियोगिता की तैयारी
सिरोही. राजस्थान क्रिकेट संघ की होने वाली सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल शुरू किया गया है। सिरोही जिला क्रिकेट संघ की ओर से जिले की महिला खिलाडिय़ों के लिए शिविर शुरू किया गया। इसमें जिलेभर की 25 प्रतिभाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सत्येन मीना के अनुसार दो दिवसीय शिविर में प्रशिक्षक एवं चयनकर्ता खिलाडिय़ों की खेल कौशल एवं तकनीकी जानकारी देंगे। इस दौरान रनिंग बिटवीन, थ्रोज, कैच एवं बैटिंग कौशल भी देखा गया।

ये पदाधिकारी मौजूद रहे
शिविर में क्रिकेट संघ पदाधिकारी ए लेवल कोच राजेन्द्रसिंह देवड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गहलोत, गुलजार खान, शैतानस्वरूप मीना, भरत धवल, कार्यकारिणी सदस्य रंजी स्मिथ, नारायणसिंह, गोविंदसिंह, राहुल मीना, वसीम खान, हरिओम दत्ता आदि मौजूद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=3747 … कहीं जिले में हरियाणवी शराब खपाने की प्लानिंग तो नहीं- पुलिस को ढाबे पर खड़े ट्रक में मिली लाखों की शराब- आबकारी की ढिलाई इतनी कि अन्य राज्यों की शराब भी बिक जाए तो बड़ी बात नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…
खेल भावना और अनुशासन की भावना पर जानकारी दी
चयन ट्रायल शिविर में खिलाडिय़ों को मैच टेम्परामेंट, टीम स्प्रीड, परस्पर सहयोग, खेल भावना और अनुशासन की भावना पर जानकारी दी गई। बताया गया कि खेल की भावना से खेलने पर जीत अवश्य मिलेगी।
