रेलवे में महिला सहकर्मी से छेड़छाड़, मामला दर्ज

- डीजल शेड में कार्यरत महिला ने एसएसई पर लगाए आरोप
आबूरोड (सिरोही). रेलवे में कार्यरत महिला कर्मचारी ने एसएसई पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। पीडि़त महिला ने इस सम्बंध में जीआरपी में मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि एसएसई उसके साथ पहले भी कई बार इस तरह से छेड़छाड़ कर चुका है। साथ ही अश्लील शब्दों का प्रयोग करता है।
जीआरपी के अनुसार डीजल शेड में कार्यरत महिला रेलकर्मी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि तीन सितम्बर को करीब चार बजे वह कार्यालय रिले रूम सेक्शन में कार्यरत थी। इस दौरान उसके सेक्शन में ही कार्यरत एसएसई ने उसे अकेले देखकर छेड़छाड़ की। इससे पहले भी कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है।#aaburoad-Molestation of female colleague in railway, case registered
दूसरे सहकर्मियों ने पूछा तो माफी मांगी
रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद एसएसई वहां से चला गया। तब महिला रेलकर्मी ने दूसरे टेस्टिंग रूम में काम करने वाले अन्य सहकर्मियों को इसकी जानकारी दी। उन लोगों ने आरोपी एसएसई से पूछा तो उसने माफी मांगी तथा आगे से ऐसा नहीं करने की बात कही। जीआरपी ने एसएसई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
झगड़ा कर रहा युवक गिरफ्तार
राजकीय रेलवे पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जीआरपी के अनुसार पिंडवाड़ा निवासी किशोर पुत्र वनाराम हीरागर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में माल गोदाम के पास संदेहास्पद स्थिति में घूम रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।