सिरोहीcrime newspoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

अब जिले की सबसे बड़ी पंचायत में उठी आबकारी पर अंगुली

  • एक दिन पहले ही सीएम सलाहकार कह चुके कायदे टूट रहे
  • जब कार्यशैली ही कठघरे में तो जिम्मेदारों पर एक्शन क्यों नहीं
    -खरी-खरी

सिरोही. आबकारी विभाग की कार्यशैली कठघरे में हैं। इसलिए कि ठेकों पर नियम-कायदों की कोई पालना नहीं हो रही। जिले में कार्यरत महकमे के अधिकारियों को इसकी जानकारी न हो यह तो हो नहीं सकता। यदि अधिकारी, ठेकों पर चल रहे नियम विरुद्ध कार्यों से अनभिज्ञ है तो यह भी उनकी विफलता ही है। चाहे जो हो, लेकिन आबकारी महकमे के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी पर खरे नहीं उतर रहे। ऐसा इसलिए कि जिले की सबसे बड़ी पंचायत में भी महकमे की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग चुका है। जिला परिषद की सामान्य बैठक में सदस्य ने शराब की अवैध बिक्री रोकने एवं निर्धारित दर से ज्यादा दाम नहीं लिए जाने की बात उठाई। एक दिन पहले ही सीएम सलाहकार खुद कह चुके हैं कि ठेकों के पास ही बैठकर शराब पी जाती है। पुलिस-प्रशासन को इसे रोकने के लिए कहा।#rajexcise

https://rajasthandeep.com/?p=4021 … खरी-खरी: सीएम सलाहकार भी रूकवाना चाहते हैं तो अधिकारी क्यों ढीले पड़ रहे- क्या अक्षम साबित हो रहे अधिकारियों पर होगा एक्शन या बेपरवाही बरत रहे जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई … जानिए विस्तृत समाचार… 

बेपरवाही पर सख्त एक्शन तो होना ही चाहिए
गैर जिम्मेदाराना रवैये पर सम्बंधित अधिकारी पर भी ठोस कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन सिरोही में ऐसा नहीं हो रहा है। यदि होता तो जनप्रतिनिधियों को भरी बैठकों में इस तरह से विभागीय कार्यशैली पर अंगुली उठाने की नौबत नहीं आती। वैसे सीएम सलाहकार खुद कायदा टूटने की बात कह रहे हैं, लिहाजा बेपरवाही पर सख्त एक्शन तो होना ही चाहिए।#Sirohi- Excise department’s working style in the dock

https://rajasthandeep.com/?p=3953om … हाईवे पर आधी रात तक बिक रही शराब- आबकारी अधिकारियों की शह कहे या नजरंदाजी, लेकिन स्थिति जो है वह आपके सामने है। क्योंकि तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती… जानिए विस्तृत समाचार…

अक्षम साबित हो रहे अधिकारी
वैसे लगभग हर बैठक में इसी तरह के मामले उठ रहे हैं, लेकिन महकमे के अधिकारी चुप्पी साधे ही बैठे हैं। अधिकारियों की जिम्मेदारी तक कोई निर्धारित नहीं की जा रही। विभागीय स्तर पर भले ही इनको टास्क मिल रहा हो, लेकिन कायदों की पालना करवाने में अक्षम साबित हो रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=4011 … बेकरी में बेच रहे एक्सपायर वस्तुएं, मावा भी खराब- त्योहारी सीजन में सेहत से खिलवाड़… जानिए विस्तृत समाचार… 

मुद्दे उठते हैं पर कार्रवाई नहीं, आखिर क्यों
जिला परिषद की सामान्य बैठक में सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट किया। इस बैठक में भी सदस्यों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर अंगुली उठाई। जिले के आला अधिकारियों के समक्ष हर बार इसी तरह के मुद्दे उठते हैं, लेकिन आबकारी अधिकारियों पर न तो कोई एक्शन हो रहा है और न ठोस कार्रवाई, आखिर क्यों।

https://rajasthandeep.com/?p=3964 … लीक हो गई हवाला की हवा, पुलिस ने पकड़े छह करोड़- शिवगंज से दो कारों में गुजरात जा रही थी नकदी, गिरफ्तार युवक हवाला कारोबारी के कुरियर… जानिए विस्तृत समाचार… 

अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग
जिला परिषद की बैठक में सदस्य किरण राजपुरोहित ने आबकारी विभाग की कार्यशैली को कठघरे में लिया। उन्होंने शराब की दुकानों के ग्राम पंचायतवार आवंटन की जानकारी ली। साथ ही शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की बात कही। उपभोक्ताओं से अधिक राशि नहीं लेने तथा निर्धारित दर का चार्ट चस्पा किए जाने की बात रखी।

https://rajasthandeep.com/?p=3997m … आबूरोड, रेवदर व मंडार बन रहे हादसों का ब्लैक स्पॉट- हाईवे पर हादसे रोकने के लिए खास प्रयासों की जरूरत- ब्लैक स्पॉट सुधारने की दिशा में कार्य करने की दरकार… जानिए विस्तृत समाचार… 

मुददे उठते रहेंगे और ठेकेदार मौज उड़ाते रहेंगे
जाहिर सी बात है जिले की समस्याओं को लेकर जो मुददे उठते हैं उन पर कार्रवाई जरूरत होती, लेकिन आबकारी महकमे की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं इसके बावजूद न तो अवैध बिक्री रूक रही है और न ज्यादा दाम लिए जाने पर अंकुश लग रहा है। ठेकों के पास बैठकर शराब पीने का सिलसिला भी बदस्तूर बना हुआ है। कायदों की हर तरह से धज्जियां उड़ रही है, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ऐसे में हम क्या मान ले कि मुद्दे यूं ही उठते रहेंगे और जिम्मेदारों की शह पर ठेकेदार मौज उड़ाते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button