
- कोरोना काल के बाद पहली बार कुछ खास दिवाली
- प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से रोशनी की तस्वीरें खास आपके लिए
जयपुर समेत प्रदेशभर से. दीपोत्सव को लेकर लोग उत्साहित है। रोशनी से घर-आंगन सजे हुए हैं, वहीं ग्राहकी से बाजार गुलजार है। ऐसे में व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं। कोरोना काल के बाद पहली बार दिवाली कुछ खास बन रही है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हम आपके लिए लेकर आए है रोशनी और पर्व से जुड़ी खास तस्वीरें। #diwali_2022





