सिरोहीpoliticsPWD RAJASTHANrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

रात को बनाई सड़क, सुबह संतरे के छिलके की तरह उखड़ी

  • निरीक्षण के दौरान खुली सार्वजनिक निर्माण विभाग की पोल
  • विधायक ने कहा उच्चधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे मामला

सिरोही. सड़क की परत भी संतरे के छिलके की तरह उखड़ सकती है। यह कारस्तानी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन पिण्डवाड़ा शहर में हुई है। विधायक समाराम गरासिया इस नवनिर्मित सड़क का अवलोकन कर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया। साथ ही परत को हाथ लगाया तो सड़क छिलके की तरह उखड़ गई। विधायक ने इस तरह के निर्माण को लेकर खासी नाराजगी जताई तथा इस मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस सड़क का निर्माण रात को ही हुआ है। सुबह निरीक्षण के दौरान पोल खुल कर सामने आ गई।#PWD_SIROHI

https://rajasthandeep.com/?p=4196 … बीस दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों हुआ था इस सड़क का लोकार्पण- अब बिछ रही पैबंद की परत… जानिए विस्तृत समाचार…

विधायक को रूकवा कर स्थिति बताई
जानकारी के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से शहर में सुखाडिय़ा सर्किल से लेकर मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण किया है। कार्य गत रात्रि को ही किया गया था। सुबह विधायक समाराम गरासिया इस मार्ग से गुजर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें रूकवाया तथा सड़क की स्थिति बताई।#MLA_SAMARAMGARASIYA

https://rajasthandeep.com/?p=4291 … हादसों में जद में पूरी सड़क और चिह्नित किए गिने-चुने स्पॉट- उभरे पैबंद और किनारे खिसका डामर, कई जगह विकट मोड- हादसे रोकने है तो नए सिरे से तैयार करनी होगी पुरानी सड़क … जानिए विस्तृत समाचार… 

एईएन बोले: मरम्मत करवा देंगे
कार्यकर्ताओं की मांग पर विधायक ने भी देखा तो सड़क की परतें उखडऩे लगी। विधायक ने पीडब्ल्यूडी (PWD_ABUROAD) के एईएन को इसकी जानकारी दी तो जवाब मिला कि सड़क पानी से टूटी होगी, वापस मरम्मत करवा देंगे। उधर, कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि शहर में ही इस तरह का कार्य हो रहा है तो ग्रामीण क्षेत्र का तो भगवान ही मालिक है।

https://rajasthandeep.com/?p=4275 … जनता की जवाबदेही के प्रति बेपरवाही बरत रहे अफसर- मुख्यमंत्री को मिले परिवादों पर भी नहीं कर रहे कार्रवाई, पीडब्ल्यूडी में तो मानों पूरा जिला बेपरवाह… जानिए विस्तृत समाचार… 

दोषियों पर कार्रवाई करवाएंगे
विधायक ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की इन अनियमितताओं को लेकर उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी। अनियमिता व घटिया निर्माण का मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। साथ ही पूरजोर तरीके से मांग करते हुए राज्यस्तरीय टीम से इसकी जांच करवाई जाएगी, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।#sirohi/pindwara-the road built at night-uprooted like an orange peel in the morning

https://rajasthandeep.com/?p=4228 … टोल वसूली के बावजूद फोरलेन पर बदइंतजामी, फिर हादसा-कई लोग जान गंवा चुके पर नींद नहीं उड़ रही- पशुओं का आवागमन रोकने को लेकर गंभीर नहीं है टोल कंपनी  … जानिए विस्तृत समाचार…

अवगत कराने के बावजूद ध्यान नहीं दिया
इस सम्बंध में विधायक समाराम गरासिया बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्मित सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए सम्बंधित अधिकारी को वापस सड़क बनाने के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन विभाग की ओर से पालना नहीं की गई। अब यह मामला राज्य सरकार के ध्यान में लाया जाएगा।
https://rajasthandeep.com/?p=4257 … जिले की देखभाल का जिम्मा और खुद की कॉलोनी ही जानलेवा–  मोड के आसपास कई अधिकारियों के आवास, डाक बंगले के पास बुरी तरह बदहाल है कुछ फीट की सड़क … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button