पति कोलकाता से लाता है स्मैक, पत्नी व बेटी यहां पुडिय़ा बेचती है
- मोबाइल गिरवी रख नशा खरीद रहे स्टूडेंट्स
- कच्ची बस्ती में दबिश के दौरान मिली स्मैक व लाखों की नकदी
जयपुर. पश्चिमी बंगाल से आ रहा नशा राजस्थान में बिक रहा है। कच्ची बस्ती में पुलिस की दबिश में भारी मात्रा में स्मैक व लाखों रुपए नकद बरामद हुए हैं। मौके से पुलिस ने दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। इनमें से एक महिला का पति कोलकाता से स्मैक लाकर देता था, जिसे महिलाएं पुडिय़ा बनाकर बेचती थी। दूसरी महिला उसकी बेटी बताई जा रही है। पुलिस ने इनके पास से कुछ मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जो स्टूडेंट्स ने गिरवी रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि जिनके पास पुडिय़ा खरीदने की रकम नहीं होती थी वे लोग मोबाइल गिरवी रख कर जाते हैं।#jaipur/Husband brings smack from Kolkata – wife and daughter sell pudiya here
बड़े पैमाने पर तस्करी की थी सूचना
जयपुर में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। सूचना थी कि तस्कर बाहरी राज्यों से मादक पदार्थ लाकर जयपुर में बेचते हैं। विद्याधरनगर थाना पुलिस व डीएसटी नॉर्थ ने एक कच्ची बस्ती में दबिश दी। घर में तलाशी के दौरान 13.50 ग्राम स्मैक व करीब दस लाख रुपए मिले। पुलिस ने मौके से रीना मीणा व कंचन मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
पति की सरगर्मी से चल रही तलाश
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि कंचन का पति हरिओम मीणा लंबे समय से मादक पदार्थ बेचने का काम करता है। वह कोलकाता से मादक पदार्थ (स्मैक) लेकर आता है। यहां आने के बाद जयपुर में पुडिय़ा बनाकर बेचता था। पति नहीं होने पर घर की महिलाएं भी इस कार्य को करती थी। पुलिस कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद आरोपी घर नहीं लौटा। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पैसे आने पर छुड़ाते हैं गिरवी मोबाइल
उधर, पुलिस को मौके से नौ मोबाइल फोन भी मिले हैं। पूछताछ में सामने आया कि जिनके पास पैसा नहीं होता था वे लोग मोबाइल गरवी रख कर स्मैक लेकर जाते थे। कुछ लोग बाद में पैसा देकर अपना मोबाइल ले जाते थे, लेकिन कई लोग नहीं छुड़वा पाते थे। गिरवी रखे मोबाइल पैक कर रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि ये सभी नौ मोबाइल स्टूडेंट्स के हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=4373 … लाखों की चोरी के लिए मुम्बई से बुलाई गैंग- रानीवाड़ा थाना पुलिस ने खोला चोरी की वारदात का राज- मौज-शौक के लिए करते है चोरी, छह जने गिरफ्त में… जानिए विस्तृत समाचार…