पटवारी ने महिला अधिकारी को भेजे अश्लील मैसेज

- पुलिस में मामला दर्ज, पटवारी निलम्बित
जालोर. रानीवाड़ा क्षेत्र में कार्यरत एक पटवारी पर महिला अधिकारी को अश्लील मैसेज भेजने का मामला प्रकाश में आया है। महिला अधिकारी की रिपोर्ट पर पटवारी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, जिला कलक्टर ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पटवारी को निलम्बित कर दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में एक शिविर आयोजित किया गया था। इसमें महिला अधिकारी भी मौजूद रहीं। धामसीन पटवारी ने महिला अधिकारी को इस शिविर के फोटोग्राफ्स भेजते हुए कुछ कमेंटस किए। लगातार मैसेज किए जाने पर अधिकारी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया।#Jalore/raniwara. Patwari sent obscene messages to a female officer
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
आरोप है कि बडग़ांव में निवासरत धामसीन पटवारी रमेशकुमार ने अधिकारी के व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे। पुलिस ने आईपीसी व आईटी एक्ट समेत विभिन्न कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
देर रात को किया मैसेज
बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, पटवारी को तत्काल प्रभाव से दस्तयाब किया गया है। यह पूरा मामला गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है। पटवारी ने महिला अधिकारी को रात में ही अश्लील मैसेज भेजे। इस मामले में जिला कलक्टर की ओर से पटवारी को निलम्बित किए जाने के समाचार है।
https://rajasthandeep.com/?p=4741 … विदेशी कोयले के काले कारोबार में करोड़ों के वारे-न्यारे- जालोर-पाली समेत प्रदेश के छह जिलों में क्राइम ब्रांच की छापेमारी … जानिए विस्तृत समाचार…