फर्जी बिल्टी की आड़ में गुजरात जा रही शराब की खेप पकड़ी
- पंजाब निर्मित शराब को प्लास्टिक कट्टों में करा रखा था पैक
उदयपुर. आबकारी महकमे ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। लाखों रुपए मूल्य की शराब अवैध रूप से गुजरात जा रही थी। तस्करों ने पंजाब निर्मित शराब प्लास्टिक कट्टों में पैक कर रखी थी। आबकारी निरोधक दल ने खैरवाड़ा के समीप हाईवे पर कार्रवाई को अंजाम दिया।#udaipur. Consignment of liquor going to Gujarat caught under the guise of fake bilty - https://rajasthandeep.com/?p=5076 … पुलिस की स्पेशल टीम ने मंडार में पकड़ा जुआ, 33 गिरफ्तार- स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल-आखिर क्या कारण है कि स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी … जानिए विस्तृत समाचार…
ट्रक से मिली 600 कर्टन शराब
आबकारी निरोधक दल उदयपुर जोन के आबकारी अधिकारी देवेंद्रा दशोरा ने बताया कि राज्य में अवैध रूप से शराब निर्माण एवं भंडारण समेत इसी तरह की अन्य गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। इसके तहत लगातार कार्रवाई चल रही है। अतिरिक्त आयुक्त श्वेता फगेडिय़ा के सान्निध्य में हुई इस कार्रवाई के दौरान ट्रक से लगभग 600 कर्टन शराब बरामद की गई।
फर्जी बिल्टी के जरिए तस्करी
अधिकारी बताते हैं कि जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल के नेतृत्व में प्रहराधिकारी धोलाराम बिश्नोई व निरीक्षक जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की। राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर खाण्डी ओबरी टोल नाका के समीप ट्रक रूकवा कर तलाशी ली गई। ट्रक से पंजाब निर्मित 595 कर्टन शराब बरामद की गई। फर्जी बिल्टी के जरिए यह माल गुजरात ले जाया जा रहा था।
ठिकानों को लेकर आरोपियों से पूछताछ
कार्रवाई में आबकारी दल ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें जयनगर-भीम (बर-ब्यावर) निवासी मालसिंह पुत्र पाचुसिंह रावत व सह चालक छोटा खेड़ा (बोरीमगरा) आसींद-भीलवाड़ा निवासी पीरू पुत्र देवाराम भील शामिल है। आरोपियों से शराब लाने एवं पहुंचाए जाने सम्बंधी ठिकानों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=5026 … जोधपुर से सिरोही के रास्ते निकल रही मेफेड्रोन व अफीम- लग्जरी वाहनों से तस्करी हो रहा नशा, गुजरात व माउंट आबू तक पहुंच रही खेप … जानिए विस्तृत समाचार…