- सिरोही की जनसभा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने दिया था भाषण
सिरोही. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत (Union Cabinet Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) के खिलाफ सिरोही कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि यहां जन सभा में उन्होंने गलत बयान दिया था। केंद्रीय मंत्री ने यहां भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान रामझरोखा मैदान में सभा को सम्बोधित किया था। इसमें उन्होंने रामनवमी जुलूस में पथराव करने एवं तोडफ़ोड़ करने सम्बंधी बयानी की थी। इस वक्तव्य गलत बताते हुए केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।#sirohi.Union Minister gajendrasingh shekhawat said false things in public meeting, case registered on charges of misrepresentation
पुलिस के अनुसार सिरोही निवासी भरतकुमार धवल ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट देकर बताया कि 11 सितम्बर को सिरोही में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा रैली एवं इसके बाद रामझरोखा मैदान में जनसभा रखी गई थी। इसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत समेत अन्य वक्ताओं ने भाषण दिए। केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सिरोही में भगवान राम की रामनवमी यात्रा पर पत्थरबाजी की गई, पेट्रोल बम फेंके गए, हिंदुओं की दुकान जलाई गई, बहुसंख्यक समाज के लोगों की बाइक तोड़ी गई और रामनवमी यात्रा में शामिल माता-बहनों के कपड़े फाडऩे का प्रयास किया गया। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि सिरोही में इस तरह की घटना नहीं हुई।
राजनीतिक महात्वाकांक्षा के लिए कही झूठी बातें
रिपोर्ट में बताया गया कि केंद्रीय मंत्री का यह भाषण सुप्रीम कोर्ट की ओर से परिभाषित हेड स्पीच की श्रेणी में आता है। बताया गया कि केवल राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण और आगामी विधानसभा चुनाव में नाजायज फायदा उठाने के लिए इस तरह का बयान दिया गया है। हिंदू और अन्य धर्मावलंबियों के बीच वैमनस्य शत्रुता बढ़ाने के लिए तथा शहर की शांति और सद्भावना को बिगडऩा व धार्मिक भावना आहत करने की बदनियति से युक्त झूठी बातें सभा में कही गई। केंद्रीय मंत्री के साथ अन्य नेताओं ने मिलकर इस भाषण की वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
https://rajasthandeep.com/?p=5105 … प्रदेश में 32 करोड़ की लागत से बनेंगे महापुरुषों के नौ पैनोरमा- जालोर में वीरमदेव कान्हड़देव समेत जोधपुर संभाग के कई पैनोरमा … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5099 … तमिलनाडु से सिरोही पहुंची हेट स्पीच की आंच- राष्ट्रपति से किया हिंदू विरोधी षड्यंत्रकारी शक्तियों पर लगाम लगाने का आग्रह … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5076 … पुलिस की स्पेशल टीम ने मंडार में पकड़ा जुआ, 33 गिरफ्तार- स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल-आखिर क्या कारण है कि स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी … जानिए विस्तृत समाचार…