jalorepoliticsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

… तो क्या तीन बार के सांसद की अपने गृह क्षेत्र में ही पकड़ नहीं

  • संसदीय क्षेत्र में घर की विधानसभा में मिला टिकट और झेलना पड़ रहा विरोध
  • लगातार मान-मनोव्वल में जुटे हुए हैं पर बात है कि बनते नहीं दिख रही
    सिरोही/जालोर. सांचौर विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवार देवजी पटेल का विरोध सामने आ रहा है। वह भी तब, जबकि वे इसी क्षेत्र से लगातार तीसरी बार रनिंग सांसद है। जालोर संसदीय क्षेत्र की सांचौर विधानसभा सीट सांसद का गृह क्षेत्र भी है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि सांसद की अपने गृह क्षेत्र में ही समुचित पकड़ नहीं है। प्रत्याशी के रूप में सांसद का लगातार विरोध होना कुछ ऐसा ही जाहिर करता है। सांसद को इस सीट से टिकट मिलने के बाद से विरोध झेलना पड़ रहा है। वे लगातार मान-मनोव्वल में जुटे हुए हैं, लेकिन बात है कि बनते नहीं दिख रही।#Sirohi/Jalore. Opposition to BJP candidate Devji Patel for Sanchore assembly constituency

https://rajasthandeep.com/?p=5125… कालन्द्री से गुजरात जा रहे हवाला के 68 लाख पकड़े- दो जने अहमदाबाद ले जा रहे थे राशि … जानिए विस्तृत समाचार… 

अपने कार्यकाल में सांचौर नहीं जीत पाए
सांसद का कार्यकाल देखा जाए तो वे लगातार तीसरी बार जालोर सीट से लोकसभा पहुंचे हैं। ऐसे में इनको कद्दावर प्रत्याशी मान सकते हैं, लेकिन यह भी सोचने वाली बात है कि अपने पूरे कार्यकाल के दौरान वे अपने गृह क्षेत्र सांचौर विधानसभा में अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीत नहीं दिला पाए।

https://rajasthandeep.com/?p=5122 … तो क्या राजस्थान में खपाई जा रही है अन्य राज्यों की शराब – दो गांवों के तीन मकानों में बना रखा था शराब का डम्पिंग यार्ड, छुपाकर रखा था लाखों रुपए कीमत का नशा … जानिए विस्तृत समाचार… 

संसदीय क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र
जालोर संसदीय क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा सीट है। इसमें सिरोही जिले की तीन व जालोर जिले की पंाच सीट शामिल है। सिरोही में सिरोही, रेवदर व आबू-पिण्डवाड़ा एवं जालोर में जालोर, आहोर, रानीवाड़ा, भीनमाल व सांचौर विधानसभा क्षेत्र है।

https://rajasthandeep.com/?p=5119 … जालोर तक पहुंचा डोडा-पोस्त वापस सिरोही आया, बड़ी खेप जब्त- तस्करों का बागरा-सियाणा से यू-टर्न, चलते ट्रक से कूद कर फरार-सामने आई सिरोही पुलिस तंत्र की नाकामी … जानिए विस्तृत समाचार… 

सीट कब्जाने की कोशिश की रणनीति
इस संसदीय क्षेत्र की सांचौर सीट भाजपा के लिए डी कैटेगरी की मानी जा रही है। इस कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन पर पिछले तीन चुनावों से भाजपा लगातार हार रही है। लिहाजा इस सीट को कब्जे में करने की रणनीति तय की जा रही है, लेकिन उम्मीदवार का विरोध भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=5129 …भाजपा का आरोप: भ्रष्टाचार की सरकार में बहुरूपिया विधायक – राजस्थान रोज शर्मसार हो रहा है और महिला सुरक्षा में विफल रही सरकार मोबाइल देकर बरगला रही … जानिए विस्तृत समाचार… 

समय की गर्त में है राजनीतिक नफा-नुकसान
भाजपा की ओर से सांचौर सीट पर मौजूदा सांसद को प्रत्याशी घोषित करते ही विरोध शुरू हो चुका है। गांवों में घुसने से पहले ही काले झंडे दिखाए जा रहे हैं। एक जगह को पथराव भी हो चुका है। इसके बाद सांसद की ओर से उनके सचिव ने पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया है। इस तरह के घटनाक्रम राजनीतिक स्तर पर कितना नफा-नुकसान देंगे यह समय की गर्त में है।
https://rajasthandeep.com/?p=4998 … पीडि़ता के आरोप पर महिला आयोग अध्यक्ष द्रवित, अधिकारी को किया जयपुर तलब-  सीएमएचओ को भी लगाई लताड़ … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button