न दरबार लगा और न पर्चा पढ़ा, अर्जी सुन ली और आशीर्वाद दे गए
घर से अर्जी लगाकर आए श्रद्धालु को भीड़ के बीच से बुलाया
सिरोही. बागेश्वर बालाजी पीठाधीश धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के दरबार में होने वाले चमत्कार लाखों की तादाद में लोग देखते व सुनते रहे हैं। इसी तरह का एक मामला सिरोही में भारी भीड़ के बीच देखने को मिला। यहां दरबार तो नहीं लगा था, लेकिन चलते हुए काफिले को रूकवा कर एक श्रद्धालु को आशीर्वाद दे गए। हुआ यूं कि सिरोही में एक दादी ने अपने पोते के स्वास्थ्य की कामना को लेकर बागेश्वर बालाजी के दरबार में कुछ समय पहले घर से ही अर्जी लगाई थी। बुधवार को पीठाधीश के सिरोही आगमन पर दादा अपने पोते को लेकर उनके दर्शन को गए, जहां भारी भीड़ के बीच उन्हें बुलाकर आशीर्वाद दे गए।
यह भी पढें… https://rajasthandeep.com/?p=
घर से अर्जी लगी थी, जो स्वीकार है
बागेश्वरधाम सरकार का आशीर्वाद पाने वाले श्रद्धालु ने बताया कि वे अपने पोते को लेकर यहां आए थे। चलते हुए काफिले के दौरान वे एक साइड में खड़े थे। उसी समय बागेश्वरधाम सरकार ने गाड़ी रूकवाई तथा बालक को बुलाकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि घर से अर्जी लगी थी, जो स्वीकार है धाम में पहुंचकर दर्शन कीजिए। श्रद्धालु ने बताया कि उनके लिए यह घटना अप्रत्याशित थी। घर जाने के बाद पत्नी को पूछा तो पता चला कि कुछ समय बागेश्वर बालाजी के चरणों में अर्जी लगाई थी।
यह भी पढें… https://rajasthandeep.com/?p=
यह भी पढें… https://rajasthandeep.com/?p=