करीब 40 लाख से निर्मित एक किमी सडक़ 8 माह में दे गई दगा

- मांकरोड़ा के समीप सिद्धेश्वर महादेव मंदिर रास्ते की दास्तां
- पांच वर्ष की गारंटी अवधि , लेकिन साल पूरा होने से पहले ही दुर्दशा
सिरोही. महज एक किमी सडक़, जिस पर लगभग 40 लाख रुपए की लागत आई हो वह सालोंसाल चलनी चाहिए, लेकिन यहां ऐसा नहीं है। इसे मॉनिटरिंग में बेपरवाही कहे या गुणवत्ता की कमी, लेकिन यह सडक़ निर्माण के आठ माह में ही दगा देने लगी है। इस पर अभी से दरारें नजर आने लगी है। हालांकि यह सडक़ पांच वर्ष की गारंटी अवधि में है, लेकिन साल पूरा होने से पहले ही इसकी दुर्दशा शुरू हो चुकी है। आगामी दिनों में इसकी क्या स्थिति होगी सोच सकते है।#Mankroda-Darbari Kheda-Siddheshwar Mahadev Temple Road
जल्दबाजी में करवाए कार्यों का नमूना
विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने फज्ञयदा लेने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ कार्य करवाए थे। एक साथ ऑर्डर निकाले गए तथा निर्माण होते-होते ही तत्काल लोकार्पण भी कर दिए गए। इस तरह की जल्दबाजी में जो कार्य हुए है ये इसी का एक नमूना है।
साफ नजर आ रही लीपापोती
यह सडक़ मांकरोड़ा-दरबारी खेड़ा मुख्य मार्ग से सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तक निर्मित की गई है। महज एक किमी की दूरी होने के बावजूद कार्य में लीपापोती साफ नजर आ रही है। पहली नजर में यह सडक़ चाक-चौबंद दिखती है, लेकिन ऐसा नहीं है।

किनारे की सडक़ दब गई, दिख रही दरारें
सडक़ पर एक जगह लम्बी दरारें आ रही है। किनारे का हिस्सा दबा हुआ सा प्रतीत हो रहा है। वहीं, कुछ जगहों पर छोटे-छोटे खड्डे भी हो चुके है। संभवतया डामर की कमी के कारण कंक्रीट निकल गई, जिससे सडक़ पर खड्डे से बन गए। बीच में तीन जगह सीसी रोड भी है, जिन पर भी दरारें स्पष्ट दिख रही है।
मनमर्जी से कार्य कर रहे ठेकेदार
जिला मुख्यालय से महज कुछ ही किमी दूर होने के बावजूद सडक़ों के ये हाल है तो दूर दराज के इलाकों की स्थिति सोची जा सकती है। संभवतया सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से मॉनिटरिंग में बेपरवाही के कारण ठेकेदार मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। लिहाजा लाखों की लागत से बनाई जा रही सडक़ें कुछ ही दिनों में बिगड़ रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=5717 … बागेश्वरधाम पीठाधीश का बड़ा बयान, कहा आप सबको हिंदू राष्ट्र के लिए साधुवाद … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5347 … नंदनवन के संत पर नंदगांव तीर्थ से जेवरात व नकदी चुराने का आरोप- न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो संत, ट्रस्टी व अन्य के खिलाफ दर्ज किया परिवाद… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5326 … कब समझेंगे पीड़ा: बगैर राजनीतिक हस्तक्षेप काम ही नहीं होता – पांच किमी दूर ले गए थे पशु चिकित्सा, अब तत्काल वापस लाए… जानिए विस्तृत समाचार…