सरकारी डॉक्टर की कार हादसे का शिकार, मां की मौत

- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कार डिवाइडर से टकराई
सिरोही. जालोर मार्ग पर बरलूट (barloot) थाना क्षेत्र में रविवार शाम हुए एक सडक़ हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं, एक मासूम समेत दो जने घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर डिवाइडर से टकरा गई। कार सरकारी सेवारत डॉक्टर की बताई जा रही है।#Government doctor’s car accident victim – mother dies
पुलिस के अनुसार पालड़ी एम. (paldi m.) निवासी डॉ.विकास कुमार अपनी मां पींकूदेवी (60) पत्नी चुन्नीलाल घांची व बच्चे जयेशकुमार के साथ जावाल (jawal) जा रहे थे। इस दौरान ऊड़ के समीप अज्ञात कार की चपेट में आने से कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीनों जने घायल हो गए। सूचना मिलते ही जावाल चौकी प्रभारी सोमदेव जाट मौके पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान पींकूदेवी का दम टूट गया।
शादी समारोह में जा रहे थे
बताया जा रहा है कि डॉक्टर विकासकुमार अपनी मां के साथ जावाल में किसी शादी समारोह के लिए जा रहे थे। इस दौरान ऊड़ के समीप यह हादसा हो गया। इसमें मां की मौत हो गई। वहीं, विकासकुमार व मासूम जयेश उपचाररत है।
https://rajasthandeep.com/?p=5775 … लोकसभा चुनाव 2024: लोगों के बीच उपस्थिति दिखाने की ललक में लाखों के इवेंट्स- धार्मिकता की आड़ में टिकट साधने की कोशिश … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5758 …करीब 40 लाख से निर्मित एक किमी सडक़ 8 माह में दे गई दगा- किनारे की सडक़ दब गई, दिख रही दरारें- साफ नजर आ रही लीपापोती … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5767 … आबकारी की बेपरवाही में चल रहा ठेकेदारों का काला कारोबार- अवैध रूप से गुजरात जा रही सरकारी ठेकों की शराब- छापरी में पुलिस ने पकड़ी शराब लदी पिकअप जीप … जानिए विस्तृत समाचार…