
- जोधपुर व दिल्ली स्थित कार्यालय पर आईटी रेड की सूचना
- जालोर संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा से चाह रहे टिकट
जोधपुर. निर्माण क्षेत्र से जुड़ी एक कंपनी पर आयकर विभाग के छापे से हडक़म्प मच गया। बताया जा रहा है कि वराह इंफ्रा लिमिटेड के कार्यालय व कंपनी के जोधपुर व दिल्ली समेत अन्य ठिकानों पर भी जांच की जा रही है। कार्रवाई को लेकर कंपनी के दफ्तर पर एक साथ कई अफसरों की टीम पहुंची है। सोमवार अलसुबह से ही जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि इस कंपनी से जुड़े निदेशक प्रेमसिंह राव लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में है। वे जालोर संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा से टिकट चाह रहे हैं।#Income tax investigation at the office of Varaha Infra Limited and other locations of the company including Jodhpur and Delhi.
दफ्तरों के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात
आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर कंपनी के दफ्तरों में हर किसी की आवाजाही बंद रखी गई है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। वहीं, मीडियाकर्मियों का जमावड़ा बना हुआ है। विभागीय अधिकारियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है।

भीनमाल के हैं कंपनी निदेशक
बताया जा रहा है कि वराह इंफ्रा लिमिटेड कंपनी का मुख्य कार्य सडक़, ब्रिज आदि बनाना है। इन कार्यों से जुड़ी इस कंपनी के निदेशक जालोर जिले में भीनमाल निवासी हंै। जोधपुर व दिल्ली में कंपनी के ठिकानों पर चल रही विभागीय कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।
मजबूत दावेदारी के लिए शक्ति प्रदर्शन के सम्मेलन
उल्लेखनीय है कि प्रेमसिंह राव पिछले कुछ समय से सिरोही-जालोर में लगातार महंगे इवेंट्स करवा रहे हैं। इसमें कवि कुमार विश्वास, बागेश्वरधाम सरकार के आगमन से लेकर अन्य कई कार्यक्रम शामिल हैं। गत वर्ष भीनमाल में आयोजित शिवालय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान कई मुख्यमंत्रियों समेत केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया था। इन कार्याक्रमों के जरिए संभवतया वे शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि जालोर संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा से टिकट की दोवदारी मजबूत हो सके।
https://rajasthandeep.com/?p=5814 … राज्यमंत्री ने पहाडिय़ों के बीच बसे गांव में सुनी जनसमस्याएं- वन पथ बनाए जाने का भरोसा दिलाया- सडक़, सौर ऊर्जा व अन्य सुविधाएं बढ़ाए जाने के दिए निर्देश… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5800 … यह कैसा प्रबंधन: इलाज में देरी से मरीज ने जान गंवाई, फिर भी लेट लतीफी- महज एक दिन पहले हुई घटना के बाद भी नहीं ले रहे सबक … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5778 … लोकसभा चुनाव 2024: धरातल पर कभी दिखे नहीं और अब टिकट की आस- सोशल मीडिया साइट्स के सहारे वैतरणी पार लगाने का प्रयास… जानिए विस्तृत समाचार…