- गुजरात में चुनावी घमासान के बीच जालोर प्रत्याशी का सघन प्रचार
सिरोही. जालोर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी गुजरात में सघन चुनाव प्रचार कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशियों की जीत को लेकर मतदाताओं से मुलाकात कर समर्थन मांगा जा रहा है। उन्होंने मोदी सरकार के दस साल का कार्यकाल बेमिसाल बताया तथा कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्तर वर्षों का आकलन किया जाए तो भी विकास एवं देश की प्रगति के लिहाज से मोदी सरकार के दस साल भारी पड़ रहे हैं।
चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतना आवश्यक है
जालोर प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने गुजरात के भीलड़ी मंडल की बैठक में भाग लिया। यहां कार्यकर्ताओं से भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करवाने को लेकर आग्रह किया। कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतना आवश्यक है। सभी कार्यकर्ताओं को अनुरोध किया कि वे अपना बूथ संभालने पर ज्यादा ध्यान दें, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके।
भीलड़ी में पदाधिकारियों की खाटला बैठक
भीलड़ी मंडल के रतनपुरा गांव में बनासकांठा से भाजपा प्रत्याशी डॉ.रेखाबेन चौधरी के पक्ष में खाटला बैठक की गई। इसमें जालोर प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दस सालों में आमजन के लिए जो योजनाएं चलाई एवं देश के लिए जो कार्य किए हैं वे बेमिसाल हंै। कांग्रेस सरकार के 70 साल और मोदी सरकार के 10 साल की तुलना करते हैं तो मोदी सरकार के 10 साल बेमिसाल है।
ये पदाधिकारी कर रहे चुनाव प्रचार
भाजपा सिरोही जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि बनासकांठा में भाजपा प्रत्याशी रेखाबेन चौधरी के समर्थन में कई पदाधिकारी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जालोर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी, डीसा के पूर्व विधायक शशीकांत पांड्या, डीसा संघ चेयरमैन प्रतीक भाई, तालुका पंचायत प्रमुख रामुभाई, रतनपुरा सरपंच रामसीभाई, हकमाराम, विपुलभाई, कानजीभाई, कालूभाई, ईश्वरभाई, अल्केशभाई जोशी, सुरेशभाई, गिरीश भाई, रघुभाई जोशी, मैथुभा राठौड़ समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://shorturl.at/jloy4 … नशे की खेप तैयार होती रही और पुलिस कहीं सोती रही- यह बड़ा सवाल कि स्थानीय जांच एजेंसियों को भनक क्यों नहीं लगी- आखिर बेपरवाही का जवाबदेह कौन … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/cgoM1 … जालोर में आम और खास के बीच चुनावी लड़ाई- जोधपुर से आए वैभव तो लोकल है लुम्बाराम-जाति की दुहाई दे रही पूर्व मुख्यमंत्री की बहू … फिर राजनीति में पिछड़े कैसे रह गए … जानिए विस्तृत समाचार…