सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

टैंकर की चपेट में आई मजदूरों से भरी टैक्सी, आठ की मौत

  • ठेकेदार के साथ उदयपुर से बाड़मेर जा रहे थे मजदूर
  • मृतकों में ठेकेदार व उसका वाहन चालक भी शामिल

पिण्डवाड़ा (सिरोही). कांटल के समीप रविवार रात टैंकर की चपेट में आने से टैक्सी सवार आठ जनों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में करीब बीस जने घायल हो गए। इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी उदयपुर के झाड़ोल क्षेत्र से बाड़मेर में बालोतरा मजदूरी के लिए जा रहे थे। सिरोही में शिवगंज निवासी ठेकेदार अपने वाहन के साथ इनको लेने आया था। पिण्डवाड़ा के समीप मजदूरों से भरी टैक्सी सामने से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गई। पुलिस ने हादसे में घायल देवीलाल पुत्र नानालाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

https://shorturl.at/8xPyj … आंखों के सामने बिखरा विकास और अनदेखा कर चल दिए – राज्यमंत्री को खस्ताहाल सडक़ों की कोई फिक्र नहीं- सरकार का एक साल पूरा होने से पहले ही बिगड़ रहे हालात… जानिए विस्तृत समाचार…

कांटल के समीप भीषण हादसा
पुलिस के अनुसार वांगली (झाड़ोल) निवासी देवीलाल गमेती ने रिपोर्ट देकर बताया कि रविवार को शिवगंज निवासी वरदाराम पुत्र रूपाराम ठेकेदार उनके गांव में मजदूरों को लेने आया था। मंदिर में मजदूरी व कारीगरी के लिए वे लोग ठेकेदार के साथ टैक्सी में रवाना हुए। टैक्सी सुमेरपुर (पाली) निवासी कानाराम पुत्र गेनाराम माली चला रहा था। कांटल के समीप टैंकर ने टक्कर मार दी।

https://shorturl.at/g1dyr … पालकी में भ्रमण करो सांवरिया पर इस डगर संभलकर चलियो! – देवझुलनी एकादशी पर निकलेगी रेवाड़ी और पहले ही बिखर गया पैलेस रोड- दो माह में ही दगा दे गया डामर पर न सभापति ध्यान दे रहे और न राज्यमंत्री … जानिए विस्तृत समाचार…

प्राथमिक उपचार के बाद अधिकतर रैफर
हादसे में ठेकेदार, टैक्सी चालक समेत आठ जनों की मौत हो गई। गंभीर घायलों का पिण्डवाड़ा सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से कुछ से घायलों को सिरोही व कुछ को उदयपुर रैफर किया गया। वाहनों की भीषण टक्कर में कई लोगों के घायल होने की सूचना के बाद लोग बचाव कार्य में जुट गए तथा वाहनों से घायलों को अस्पताल ले गए।

https://shorturl.at/WiTv8 … वादे के खरे और धुन के पक्के हैं सांसद लुम्बाराम चौधरी- जिला अस्पताल का निरीक्षण कर पांच दिन में वापस आने का कहा था और वे आए भी-सांसद को अपने बीच देख लोगों ने खुशी जताई … जानिए विस्तृत समाचार…

हादसे में इनकी मौत
हादसे में वाहन चालक कानाराम पुत्र गेनाराम माली, ठेकेदार वरदाराम पुत्र रूपाराम, मजदूर सूरजमल पुत्र बदाराम, झालाराम पुत्र बदाराम, रूसकी पुत्री सूरजमल, लीलादेवी पत्नी सूरज, कैलाश पुत्र पूना, दिलीप पुत्र रमेश की मौत हो गई। वहीं, टैक्सी सवार अन्य लोग घायल हो गए।

https://shorturl.at/ZfILa … तो क्या शराब तस्करी की लाइन बदस्तूर जारी है- गुजरात में घुसने से पहले धर ली एक करोड़ की शराब- मावल चौकी पुलिस ने पकड़ा जयपुर पासिंग कंटेनर… जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/Vhokm … करोड़ों की संपति का मालिक निकला किराये पर रहने वाला इंस्पेक्टर – सिरोही में पोस्टेड परिवहन निरीक्षक के पास करोड़ों की सम्पदा- एसीबी की छापामार कार्रवाई में मिले कई अहम दस्तावेज … जानिए विस्तृत समाचार…

सांसद ने अपनी देखरेख में उपचार करवाया
कांटल के समीप भीषण हादसे के बाद सांसद लुम्बाराम चौधरी तत्काल ही सिरोही ट्रोमा सेंटर पहुंचे। यहां घायलों से मुलाकात की तथा चिकित्सकों से भी बातचीत की। उन्होंने हरसंभव मदद की बात कहते हुए त्वरित उपचार किए जाने के निर्देश दिए। वे काफी देर तक अस्पताल में ही रहे तथा अपनी देखरेख में उपचार करवाया।
https://shorturl.at/jXyLq … उड्डयन क्षेत्र में उड़ान भरने को तैयार हो रहा सिरोही- फ्लाइंग क्लब के लिए दिल्ली से आई टीम ने किया सर्वे- सांसद लुम्बाराम चौधरी के प्रयासों से मिलने लगी सौंगातें… जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/nLtHu …  मॉनिटरिंग में कमजोरी से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सडक़ें! – चलते-चलते धंस गया जीप का पहिया- मौके पर पहुंचे सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button