crime newsrajasthansirohi

वन-वे के चक्कर में पहाड़ी से टकरा कर ट्रोलर जला, चालक ने कूदकर जान बचाई

  • निर्माण के बाद से आए दिन फोरलेन पर चल रहे कार्य, बढ़ रहे सड़क हादसे

सिरोही. फोरलेन पर फर्राटे से चलते वाहन अचानक के वन-वे और बेरियर के कारण हादसों का शिकार हो रहे हैं। गुरुवार को भी बाहरीघाटा सर्किल पर ऐसा ही हादसा हुआ। इस दौरान टाइल्स भरा ट्रोलर बेकाबू होकर पहाड़ी से टकरा कर आग की भेंट चढ़ गया। गनीमत रही कि चालक समय रहते बाहर कूद गया, अन्यथा जान बचना मुश्किल था।

जानकारी के अनुसार फोरलेन पर निर्माण के बाद से ही आए दिन के काम चल रहे हैं, जिससे अक्सर कई जगह वन-वे बन जाता है। गुरुवार को हनुमान मंदिर से आगे बाहरीघाटा सर्किल पर वन-वे का बोर्ड होने से ट्रोलर चालक हकबका गया। अचानक से बोर्ड दिखने के कारण उसने वाहन को मोड़ा, लेकिन ट्रोलर बकाबू होकर पहाड़ी से टकरा गया तथा आग लग गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में चालक अलवर निवासी जयकिशन मीणा ट्रोलर बेकाबू होते ही कूदकर बाहर निकल गया, जिससे वह घायल हो गया।

इसलिए बढ़ रहे हादसे
एनएचएआई की ओर से ठोस मॉनिटरिंग का अभाव होने से फोरलेन पर आए दिन के हादसे हो रहे हैं। फोरलेन पर बिना रूकावट वाहन दौडऩे चाहिए, लेकिन कार्यकारी एजेंसी की बेपरवाही में वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं।

हादसों में जान गंवा रहे हैं लोग
कुछ दिन पहले पालड़ी एम.थाना क्षेत्र स्थित टोल बूथ के पास ही एक हादसा हुआ था। इसमें अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश) निवासी एक युवक की मौत हो गई थी। टोल बूथ के पास सड़क पर ही मृत जानवर पड़ा था, लेकिन सड़क की सफाई नहीं होने से वाहन चालक परेशान होते रहे। इस दौरान अचानक ही आई एक कार इस शव के ऊपर चढ़कर बेकाबू हो गई तथा पलटने से युवक को जान गंवानी पड़ी। इस तरह के हादसों के बावजूद न तो टोल कंपनी ध्यान दे रही है और न एनएचएआई के अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button