सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

पौने नौ करोड़ की सड़क से उखडऩे लगी परत

  • दो माह पहले ही पूर्ण हुआ कार्य और इस तरह खस्ताहाल
  • कैलाशनगर-हरजी नवनिर्मित मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल
    सिरोही. पौने नौ करोड़ की लागत से बनी सड़क दो माह में ही दगा देने लगी है। कार्य समाप्ति अभी अगस्त माह में ही हुई है। सड़क का बड़ा हिस्सा उखड़ चुका है। ऐन गांव के पास होने से यह नजर में आ गया, अन्यथा अंदरखाने की मरम्मत भी हो जाती और किसी को पता तक नहीं चलता। मामला कैलाशनगर-हरजी सड़क का है। नवनिर्मित सड़क का एक हिस्सा उखडऩे से इसकी कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने भी लाजिमी है।

https://rajasthandeep.com/?p=4110 … नाले में धंस गई 875 लाख की सड़क- पूरी गारंटी में चलनी थी, वह सड़क दो माह में ही दगा दे गई, सोच सकते है गुणवत्ता की परख… जानिए विस्तृत समाचार… 

… तो सड़क की परत न उखड़ती
कैलाशनगर-हरजी सड़क पर जुबलीगंज गांव में सड़क का बड़ा हिस्सा उधड़ गया है। दीपावली से पहले इस पर जरूर लीपापोती कर दी होगी, लेकिन सड़क का उधडऩा गुणवत्ता में खामी की ओर इशारा करता है। गुणवत्ता में कमी न होती तो शायद सड़क की परत भी नहीं उखड़ती।

https://rajasthandeep.com/?p=4103 … कई घंटों का नाच-गान और दो मिनट का शोक- नृत्य और श्रद्धांजलि जैसे विपरित विषयों को एक साथ रखने का एजेंडा समझ से परे, भाजपा में मोदी के बूते सिरोही जीतने की ललक… जानिए विस्तृत समाचार…

मॉनिटरिंग रखते तो खामियां नहीं छूटती
सड़क निर्माण के समय शायद सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से ठोस मॉनिटरिंग नहीं रखी गई। ऐसे में ठेकेदार ने मनमर्जी से कार्य कर दिया। लिहाजा सड़क की गुणवत्ता में भी खामियां रखी गई है। यही कारण है कि निर्माण के साथ ही न केवल सड़क नाले में धंस गई, बल्कि एक बड़ा हिस्सा भी उखड़ चुका है।

https://rajasthandeep.com/?p=4076 … नहीं मिटी बदहाली, धूल के गुबारों में बीत गई दिवाली- हादसों में जद में रहे और त्योहारी सीजन में समस्या तक झेली- मॉनिटरिंग में विभागीय ढिलाई से ठेकेदार की बेपरवाही… जानिए विस्तृत समाचार… 

एईएन बता सकते हैं…
सड़क के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। सम्बंधित सहायक अभियंता से बात कर लीजिए, वे ही कुछ बता सकते हंै।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button