
- आग लगने की घटनाओं में जान-माल की हानि का अंदेशा
जालोर/सिरोही. संकरी गलियों में मिठाई कारखाने जान-माल की बड़ी हानि का सब बन सकते हैं। कुछ दिन पहले ही जालोर के एक कारखाने में आग लगने से चार युवक झुलस गए थे, जिनमें से एक जने की मौत हो चुकी है। इस तरह के हादसों के बावजूद जिम्मेदार नींद से नहीं जाग रहे। जालोर जिले के सायला में ही आवासीय कॉलोनियों में अवैध तरीके से मिठाई बनाने के कारखाने संचालित है।
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त तक नहीं
मिठाई बनाने के कारखानों में आगजनी की घटनाओं के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त तक नहीं है। अग्निशमन यंत्र का भी अभाव ही रहता है। घनी आबादी क्षेत्र की संगरी गलियों में दमकल वाहन तक नहीं पहुंच पाता।
जान जोखिम में डाल रहे
कारीगर व मजदूरों की जान जोखिम में डालकर इस तरह के कारखाने संचालित हो रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। जालोर व सायला की तरह सिरोही जिले में भी कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है। जिला मुख्यालय पर ही कुछ जगह संगरी गलियों में गांदाम व कारखाने संचालित हो रहे हैं।
कारखानों में पूरी अव्यवस्था
मिठाई के कारखानों में ड्रेनेज सिस्टम के भी पुख्ता प्रबंध नहीं रहते। बर्तन आदि धोने पर गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम के समुचित प्रबंध नहीं हैं। गंदी बिखरी रहने से मक्खी व कीटाणुओं का डर बना रहता है। अधिकतर कारखानों में सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। वहीं, घरेलू गैस सिलेंंडर का भी जमकर उपयोग किया जा रहा है।
https://tinyurl.com/2wvdn8kk … मौन स्वीकृति से शराब ठेकों में चल रहे अवैध बाड़े – बड़ा सवाल यही कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए आखिर आंखें मूंद रखी है तो क्यों … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/w4shhbdv … शनि बदलेगा चाल, 15 नवम्बर को कुंभ राशि में होंगे मार्गी, मिलेंगे शुभ समाचार-मेष, वृषभ, मकर, कुंभ समेत अधिकतर राशियों वाले जातक शनि की इस मार्गी चाल से सफलता अर्जित करेंगे … जानिए विस्तृत समाचार…