सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

राजफाश: रुपयों के लालच में दोस्त की नीयत में आया खोट

  • शराब के नशे में मारपीट कर हत्या कर दी, शव तालाब में फेंका
  • अज्ञात शव मिलने के बाद चार दिन में ही वारदात का खुलासा

सिरोही. रुपयों के लालच में दोस्त की नीयत में खोट आ गया। उसने शराब के नशे में अपने दोस्त से मारपीट की तथा हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया। वारदात में उसने अपनी महिला मित्र व अन्य दोस्तों को भी शामिल किया। पुलिस ने वारदात का चार दिनों में ही खुलासा किया है।

पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार ने बताया कि गत 30 नवम्बर को शहर के पास दुधिया तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। शव की शिनाख्त सिरोही में शाहजी की बाड़ी निवासी रणजीत कुमार पुत्र गणेशचंद्र कुम्हार के रूप में की गई। मृतक की पत्नी नीलम कुमावत की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। मामले का चार दिनों में पटाक्षेप करते हुए पुालिस टीम ने दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो जनों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

https://tinyurl.com/bd9zmrk6 … पोक्सो में गैर हाजिर गवाह पुलिस निरीक्षक को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 208 में माना दोषी, कोर्ट ने लगाया एक हजार का अर्थ दंड … जानिए विस्तृत समाचार…

साथ रही स्पा चलाने वाली महिला मित्र
पुलिस के अनुसार मामले में शहर के जटियावास निवासी विजय कुमार उर्फ नोगिया पुत्र घीसूलाल जटिया को व दीपकनगर (जामरोली रोड सूरत-गुजरात) हाल स्वीट ड्रीम स्पा शिवगंज निवासी पिंकी पत्नी गोविंद जाधव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि पिंकी मुख्य आरोपी विजयकुमार की महिला मित्र है। राहुल वाल्मीकि व गोविंद भील भी इनके साथ वारदात में शामिल थे। इन दोनों आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

https://tinyurl.com/4m9s62fm … हत्या, हादसा या सुसाइड: राजकीय मेडिकल कॉलेज में छात्र की मौत- देर रात तक कमरे में अध्ययनरत था छात्र, सुबह शव मिला… जानिए विस्तृत समाचार…

लूट का मामला खुलने के डर से हत्या कर दी
अधिकारी बताते हैं कि अज्ञात शव मिलने के बाद शिनाख्तगी के प्रयास किए गए। इसके बाद सामने आया कि मृतक के पास काफी पैसे थे। इस पहलु पर जांच आगे बढ़ी तो कड़ी से कड़ी जुड़ गई। जांच में सामने आया कि शराब पीने के बाद रणजीत पैसे निकालने एटीएम गया था। विजयकुमार उसके साथ था। उसने अपने साथियों को इसकी सूचना देकर लूट करवाई। रणजीत आया तो उसने विजयकुमार पर संदेह जताया। इससे वे लोग घबरा गए तथा मामला खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी।

https://tinyurl.com/2errckab … शादी के बाद मंदिर गई दुल्हन अपने पति को छोड़ फरार- दुल्हन लाने के चक्कर में गंवाए लाखों रुपए व जेवरात- पुलिस के हाथ लगी पूरी गैंग … जानिए विस्तृत समाचार…

तब पता चला दोस्त ही निकला कातिल
पुलिस के अनुसार कोतवाल कैलाशदान बारहठ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तकनीकी सहायता से घटनास्थल के आसपास व सिरोही से शिवगंज तक हाईवे के होटलों, पेट्रोल पम्प, टोल नाके आदि पर जांच करते हुए क्लू जुटाए गए। संदिग्धों को चिह्नित करने पर सामने आया कि मृतक के शिवगंज में रहने के दौरान उसके सम्पर्क में रहने वाले विजयकुमार उर्फ नोगिया पर शक हुआ। बाद में उसके छिपने के संभावित ठिकानों शिवगंज, सुमेरपुर, मोरडु, खिवांदी, तखतगढ़ आदि जगह दबिश दी तथा विजय कुमार व उसकी महिला मित्र पिंकी को गिरफ्तार कर लिया गया।

https://tinyurl.com/353desr2 … ड्राइविंग की एबीसीडी जाने बगैर वाहन दौड़ेंगे तो कैसे रूकेंगे सडक़ हादसे – हादसों का ग्राफ गिराने की कवायद पर पानी फेर रहा परिवहन विभाग … जानिए विस्तृत समाचार…

शिवगंज में की लूट, सिरोही में हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक ने हाल ही में अपना मकान बेचा था, जिससे उसके पास काफी रुपए थे। विजयकुमार उसका अच्छा मित्र था इसलिए उसके पास काफी राशि होने की जानकारी थी। संदेह न होा इसलिए उसने अन्य साथियों को लूट की सुपारी दी। रणजीत के साथ शिवगंज में लूटपाट की। बाद में सिरोही दुधिया तालाब लाकर मारपीट की तथा सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी। शव को दुधिया तालाब में फ ेंक कर आरोपी फरार हो गए।
https://tinyurl.com/dmfm7jdw … कागजों में बन गई दस लाख की सडक़ें! – सालभर पहले लगाए थे दो जगह बोर्ड, अब वे भी नदारद – जिला मुख्यालय पर ही पीडब्ल्यूडी का कारनामा … जानिए विस्तृत समाचार…

https://tinyurl.com/bddrjjxb … परिवहन विभाग में सुविधा शुल्क लेकर बना रहे ड्राइविंग लाइसेंस- वाहन चलाना आए या नहीं पर लाइसेंस बन सकता है- एजेंटों के जरिए पहुंच रहा मोटा पैसा … जानिए विस्तृत समाचार…

https://tinyurl.com/mr2z24hz … पहले सिपाही की हत्या और अब चौकी में घुसकर पुलिस प्रभारी से मारपीट, तो क्या पुलिस का इकबाल ही खत्म हो रहा… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button