
- राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष ने बताया हमने सौंप दी अंतिम रिपोर्ट
सिरोही. पंचायतों व निकायों में पैसों से अटके कार्य अब शुरू होने की उम्मीद है। राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वित्त आयोग ने एक महीने में ही अपनी अंतिम रिपोर्ट राज्यपाल को दे दी है, जो विधानसभा में जाएगी। फिर पंचायत व निकायों को अप्रेल माह से अटका फंड मिलना शुरू हो जाएगा। आयोग अध्यक्ष एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को सिरोही आए थे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की।
जल्द जारी करेंगे राहत पैकेज
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान को लेकर सरकार जल्द ही राहत पैकेज जारी करेगी। इसके लिए जिला प्रभारी मंत्रियों को प्रभार वाले जिलों में भेजा गया है। प्रभारी मंत्री व विधायक अपने-अपने क्षेत्र में किसानों व जनता से रूबरू होकर नुकसान का आकलन करेंगे सरकार तक पहुंचाएंगे।
समस्याओं का समाधान कर रही सरकार
उन्होंने बताया कि पानी व बिजली जैसी बड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार वृहद स्तर पर कार्य कर रही है। सोलर को लेकर बड़े समझौते हुए हैं, जिससे आगामी दिनों में यहां बिजली उत्पादन कर दूसरे राज्यों को दी जाएगी। आने वाले समय में चार लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा पूरा किया जाएगा। इस सरकार के कार्यकाल में जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं हुई, उनमें कहीं भी पेपर लीक का मामला सामने नहीं आया। राइजिंग राजस्थान में हुए समझौतों से प्रदेश में विकास व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
गर्मजोशी की मुलाकात में पुरानी यादें ताजा
राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर सिरोही पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने सर्किट हाउस में पूर्व विधायक तारा भंडारी से भी मुलाकात की तथा कुशलक्षेम पूछी। पूर्व में अपने साथ संगठनात्मक कार्य कर चुके लोकेश खंडेलवाल से भी उन्होंने गर्मजोशी से मुलाकात कर पुरानी यादों को ताजा किया।