- आवागमन में दुविधा झेल रहे ग्रामीणों को मिली सौगात
सिरोही. कालन्द्री क्षेत्र में कुमा गांव पहली बार डामर सडक़ से जुड़ेगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज एवं आपदा प्रबंधन विभाग राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को 295 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ का शिलान्यास किया। उनके प्रयासों से बजट घोषणा 2025-26 में कुमा से वलदरा पांच किमी सडक़ की स्वीकृति मिली है। सडक़ की सौगात मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। वहीं, आवागमन में भी अब सुविधा मिल सकेगी। पूर्व उपमंत्री भूपेन्द्र देवासी, हार्दिक देवासी, सरतरा प्रशासक पेपीदेवी देवासी समेत कई लोग मौजूद रहे।
विकास कार्यों में कमी नहीं आएगी
समारोह में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि क्षेत्र विकास में कोई कमी नहीं आएगी। भरपूर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। विकास सम्बंधी कार्यों के लिए वे हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला प्रमुख अर्जुनराम, प्रधान हसमुखकुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।



