
- पिण्डवाड़ा में भाजपा व संघर्ष समिति पदाधिकारियों में तनातनी
सिरोही. रेल सेवाओं की मांग को लेकर गठित पिण्डवाड़ा जन संघर्ष समिति व भाजपा पदाधिकारी शनिवार को आमने-सामने हो गए। यह घटनाक्रम शनिवार को पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ, जब साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस के पहली बार ठहराव को देखते हुए भाजपा ने स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया था। बताया जा रहा है कि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष व संघर्ष समिति के पदाधिकारी के बीच गर्मागर्मी हो गई। वहीं खड़े अन्य कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव किया।
नम्बर बढ़ाने की गरज से तो नहीं
उल्लेखनीय है कि संघर्ष समिति जब से पिण्डवाड़ा से सिरोही-बागरा रेल लाइन जोडऩे की मांग करते हुए आंदोलन कर चुके हैं तब से भाजपा कार्यकर्ता इनसे नाराज चल रहे हैं। समिति का कहना है कि सांसद लुम्बाराम चौधरी केंद्र में यहां का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए उनको वहां पैरवी करनी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान समिति ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी भी की। ऐसे में लग रहा है कि सांसद के सामने अपना नम्बर बढ़ाने के लिहाज से भाजपा पदाधिकारी समिति पदाधिकारियों से नाराजगी जताते हैं।
पहली बार ठहराव पर किया स्वागत
पिंडवाड़ा स्टेशन पर लम्बी दूरी की साबरमती-गोरखपुर ट्रेन के पहली बार ठहराव को देखते हुए भाजपा की ओर से स्वागत किया गया। विधायक समाराम गरासिया ने लोको पायलट को माल्यार्पण किया। इसके बाद हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवानगी दी। भाजपा जिला महामंत्री नरपतसिंह राणावत, मंडल अध्यक्ष संतोष गहलोत, जीतू देवासी, महिपाल चारण, काशीराम रावल समेत कई लोग मौजूद थे।



