crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

ग्रेनाइट स्लरी चुरा ले जा रहे तीन ट्रक पकड़े, एस्कॉर्ट कार भी जब्त

  • भागली डम्पिंग यार्ड से स्लरी ले जा रहे चार आरोपी गिरफ्तार

जालोर. ग्रेनाइट उद्योग से निकल रही स्लरी चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन ट्रकों में स्लरी ले जा रहे थे। इन वाहनों को एस्कॉर्ट कर रही कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=942 शराब की दुकानों के आगे सील लगा कर मुगालता पाल रहा आबकारी महकमा- चुनाव के मद्देनजर घोषित है ड्राय डे, लेकिन महकमा नहीं करवा पा रहा आदेशों की पालना… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। कोतवाल लक्ष्मणसिंह चम्पावत के नेतृत्व में भागली स्थित डम्पिंग यार्ड से स्लरी पाउडर को चुरा ले जाने आरोप में चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें रेवत निवासी ईश्वरसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत, डेय (कोलायत-बीकानेर) निवासी मुरलीसिंह पुत्र डूंगरसिंह राजपूत, डडुसन (सरवाना-जालोर) निवासी जगदीश पुत्र पोकराराम बिश्नोई व देता सायला निवासी मनेाहरलाल पुत्र मांगीलाल गर्ग शामिल है। इनके कब्जे से स्लरी पाउडर से भरे कुल तीन ट्रक व रैकी करने में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।#Caught three trucks carrying granite slurry in jalore

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button