crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही
फोरलेन पर टक्कर के बाद पेट्रोल टैंकर में रिसाव

सिरोही. सिरोही-सुमेरपुर फोरलेन पर सारणेश्वर चौराहे पर ट्रोलर की टक्कर से पेट्रोल टैंकर में लीकेज हो गया। पेट्रोल का रिसाव होने से एक लेन पर यातायात रोक दिया गया है।
जानकारी के अनुसार चौराहा स्थित आरएसी केम्प के पास हुए इस हादसे में पेट्रोल टैंकर में रिसाव शुरू हो गया। ऐसे में बड़े हादसे का अंदेशा बना रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा यातायात रूकवाया। फोरलेन पर फैल रहे पेट्रोल को देखते हुए आसपास से लोगों को दूर हटाया गया। हादसे में किसी घायल होने के कोई समाचार नहीं मिले हैं।