राजनीति में विरोधी और मिलकर खेल रहे जुआ

- कांग्रेस व भाजपा का एक-एक पार्षद समेत 10 गिरफ्तार
- पुलिस ने जब्त किया एक लाख नकद व वाहन
हनुमानगढ़. बात कहने-सुनने में अजीब लगती है पर हकीकत यही है। राजनीति में भले ही विरोधी हो, लेकिन जुआ खेलने में एक है। जिले के पीलीबंगा थाना पुलिस ने जुआ-सट्टा के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दस जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें कांग्रेस व भाजपा का एक-एक पार्षद भी शामिल है। इनके पास से करीब एक लाख रुपए नकदी व वाहन जब्त किए गए। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में कांग्रेस पार्षद प्यारेलाल व भाजपा से पार्षद जगदीश शामिल है।
ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई
पुलिस के अनुसार ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दस लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। सूचना के आधार पर रोही 4 एलजीडब्ल्यू ए के एक खेत में दबिश दी गई। यहां कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से एक लाख 8 हजार 370 रुपए, एक कार व चार मोटरसाइकिल जब्त किए।
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार लखासर निवासी बनवारीलाल पुत्र रामकरण विश्नोई, कांग्रेस पार्षद प्यारेलाल पुत्र हंसराज बाजीगर निवासी (वार्ड-11), मंडी पीलीबंगा निवासी हुसैन पुत्र बशीर खां मुसलमान, जगदीश पुत्र चानणराम, लोंगेवाला निवासी जीयाराम पुत्र गोपीराम बावरी, रामकुमार पुत्र गिरधारीलाल ओड, चक एक एपीडी विजयनगर निवासी जुगल किशोर पुत्र राजेंद्र कुमार अरोड़ा, दुलमाना निवासी वकीलराम पुत्र रामसिंह बाजीगर, जगतारसिंह पुत्र बाघसिंह बाजीगर व वार्ड-नौ से भाजपा पार्षद जगदीश उर्फ अनिल सोनी शामिल है।#hanumangadh. 10 arrested including one councilor each of Congress and BJP playing gambling