Uncategorized

सुदृढ़ होंगी सड़कें, सिरोही में 70 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

  • जिला प्रभारी मंत्री का मुख्य आतिथ्य, सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह
    सिरोही. राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में जिला प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी ने 69 करोड़ 55 लाख की लागत के 24 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

https://rajasthandeep.com/?p=2177 हाईवे पर यात्री बस में घुसा बेकाबू ट्रोलर, दो की मौत- अहमदाबाद जा रही थी बस, सामने से डिवाइडर तोड़कर आया ट्रोलर, बस के केबिन में घुसा… जानिए विस्तृत समाचार…

समारोह में बताया गया कि पशुपालन विभाग की ओर से रेवदर क्षेत्र के पशु चिकित्सा उप केन्द्र बड़ेची में भवन निर्माण के लिए 12 लाख, वन विभाग माउंट आबू की ओर से साईनेज और अभयारण्य स्वागत गेट के लिए 12 लाख, सात घूम सौन्दर्यन विकास के लिए 6.50 लाख, चिकित्सा विभाग में उप स्वास्थ्य केन्द्र आकुना के लिए 30 लाख, जिला चिकित्सालय सिरोही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 146.16 लाख के लोकार्पण किए गए। इसी प्रकार सिरोही शहर में शहीद स्मारक निर्माण कार्य के लिए 57 लाख, सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जावाल-कैलाशनगर-हरजी जालोर सीमा तक सड़क किमी 20 से 36 की चौड़ाई व सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 1310 लाख, मोहब्बतनगर नून मडिय़ा हालीवाड़ा से सिलदर किमी 0 से 28 की चौड़ाई व सुदृढ़ीकरण के लिए 1260 लाख, गिरवर चौराहे से एनएच-27 मावल, डोडुआ से वराल डामरीकरण सड़क निर्माण काय (मिसिंग लिंक) 120 लाख, पाड़ीव गोलिया (बगीचा) से बाईपास डामरीकरण सड़क निर्माण (मिसिंग लिंक) 145 लाख, बालदा से भीलों की ढाणी तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य (मिसिंग लिंक) 105 लाख, पालड़ी एम से गणकेश्वर मंदिर तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य (मिसिंग लिंक) 100 लाख, चंदाना प्याऊ से सलोदरिया सरहद तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य (मिसिंग लिंक) 30 लाख, नवारा से जागेश्वरजी डामरीकरण सड़क (डीएमएफटी) 50 लाख, हालीवाड़ा से जिला सीमा जालोर तक डामरीकरण कार्य (डीएमएफटी) 180 लाख, मण्डवाड़ा से करणेश्वरजी मंदिर तक डामर सड़क (डीएमएफटी) 60 लाख, निमली नाडी से बरलूट गुड़ा चौराहा डामरीकरण कार्य (डीएमएफटी) 65.50 लाख, सेलवाड़ा से रेवदर सड़क चौड़ाई एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (डीएमएफटी) 600 लाख रुपए, कोजरा नांदिया सड़क में कोजरा नदी पर पुल निर्माण 580 लाख, रेजिंग ऑफ गोडाना बांध ओवरफ्लो कार्य 84.86 लाख, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत ग्राम वलदरा एवं मडिया में गोदाम निर्माण कार्य लागत 24 लाख के कार्यों के शिलान्यास किए गए। इससे पूर्व 18 व 19 दिसम्बर को राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले के 89.37 करोड़ की लागत के 49 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया था।

https://rajasthandeep.com/?p=2127 रेवदर में टोल रोड के उभरे किनारे से फिसली बाइक, सड़क पर गिरे युवक को तेज रफ्तार ट्रोलर ने कुचला- हादसे में बाइक सवार एक जना घायल, टोल रोड की खामियों से हो रहे हादसे पर निर्माण विभाग बना मूकदर्शक… जानिए विस्तृत समाचार…

तीन वर्ष की उपलब्धियां बताई
समारोह के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों का बखान किया। कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी सरकारी योजना का लाभ मिले इस उद्देश्य से योजनाओं की क्रियान्विति की। सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति का समग्र विकास करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। प्रभारी सचिव पूर्णचन्द्र किशन, जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद ने विचार व्यक्त किए।#Roads will be strengthened, works worth 70 crores inaugurated and foundation stone laid in Sirohi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button