
- एईओ को प्रमोट कर सौंपे जिले, संभालेंगे डीईओ का पद
उदयपुर. आबकारी महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। कई जिलों में आबकारी अधिकारी बदले गए हैं। वहीं, कुछ सहायक आबकारी अधिकारियों को प्रमोट करते हुए जिले दिए गए हैं। वे अब जिला आबकारी अधिकारी के पद पर कार्य करेंगे।
मारवाड़ के कई जिलों में बदलाव
महकमे की ओर से जारी आदेश में मारवाड़ के कई अधिकारी बदले हैं। इसमें बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, सिरोही-जालोर व पाली के अधिकारी शामिल हैं। लम्बे समय से एक ही पद पर तैनात रहे अधिकारियों को इस लिस्ट में इधर-उधर किया गया है।#udaipur/2023Major reshuffle in Excise- officials of many districts changed
इन डीईओ के बदले जिले
विभागीय आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव को बाड़मेर से पाली, सुदर्शनसिंह भाटी को पाली से जालोर, सहदेवसिंह रत्नू को जालोर से सिरोही, योगेश श्रीवास्तव को सिरोही से सिरोही से प्रतापगढ़, भवानीसिंह को जैसलमेर से आरजीएसएम (प्रतिनियुक्ति), जयपुर, प्रकाशचंद्र रैगर को बांसवाड़ा से जैसलमेर, भारतभूषण चौहान को अभियोजन, जोधपुर से आरबीसीएल, जयपुर (प्रतिनियुक्ति) पर भेजा गया है।#excisedepartmentudaipur
इन एडीईओ को मिला जिलों का चार्ज
इसी तरह आरएसजीएसएम रिडक्शन सेंटर जयपुर से सहायक आबकारी अधिकारी गिरीवर शर्मा को जिला आबकारी अधिकारी बांसवाड़ा, गजेंद्रसिंह राजपुरोहित को जोधपुर से जिला आबकारी अधिकारी बाड़मेर, आरजीएसएम रिडक्शन सेंटर उदयपुर से राणाप्रताप सिंह को जिला आबकारी अधिकारी डूंगरपुर, अजय जैन को जिला आबकारी अधिकारी बारां, एडीएस एग्रो रींगस सीकर से घनश्याम शर्मा को जिला आबकारी अधिकारी धौलपुर व प्रतापगढ़ से गौरवमणि जौहरी को जिला आबकारी अधिकारी अभियोजन जोधपुर के लिए पदस्थापित किया गया है।#rajexcise
ईपीएफ के एईओ भी स्थानांतरित
विभागीय आदेश के तहत सहायक आबकारी अधिकारी परमानंद पाटीदार को एपीओ से सहायक आबकारी अधिकारी नागौर, तरूण अरोड़ा को नागौर से पाली, कैलाशचंद्र प्रजापति को पाली से जालोर, कुलभूषण मिश्रा को ईपीएफ नागौर से ईपीएफ अलवर, अजयकुमार (आरपीएस) को ईपीएफ अलवर को नागौर व राधेश्याम परिहार को शाहजहांपुर बहरोड़ से सहायक आबकारी अधिकारी बाड़मेर के लिए स्थानांतरित किया गया है।
https://rajasthandeep.com/?p=4232 … बांध के टापुओं पर बन रहा नशा, रेड के लिए नाव में पहुंची टीम- गुजरात के महिसागर कड़ाणा डेम के बैक वाटर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई … जानिए विस्तृत समाचार…