sirohirajasthanSPORTSराजस्थानसिरोही

देश की एकता व अखंडता का संदेश देने निकले आईटीबीपी के जवान

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की साइकिल यात्रा रैली का सिरोही में स्वागत

सिरोही. आजादी का अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की ओर से साइकिल रैली निकाली जा रही है। सिरोही पहुंचने पर रैली का शनिवार को गर्मजोशी से स्वागत किया गया। रैली गत 4 अक्टूबर को राजघाट (नई दिल्ली) से शुरू हुई थी। 26 अक्टूबर को केवडिया (नर्मदा-गुजरात) पहुंचेगी।

https://rajasthandeep.com/?p=1471 पटाखों पर लगी रोक हटी, चला पाएंगे ग्रीन पटाखे- एनसीआर में पटाखे चलाने व बेचने पर रहेगा प्रतिबंध, अब गृह विभाग ने जारी की नई गाइड लाइन … जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही में अहिंसा सर्किल पर सिरोही पुलिस, प्रशासन व कोतवाली के सीएलजी सदस्यों की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने भारत भ्रमण कर एकता का परिचय दिया। साइकिल रैली का उद्देश्य देश के लिए राष्ट्रीय अखण्डता का संदेश आमजन को देना है। वहीं, रैली के दौरान ऐतिहासिक स्थल एवं स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को लेकर जन जागरण करना भी है। रैली में 23 साइकिल सवार व 37 सहकर्मी हैं। स्वागत के दौरान कोतवाल राजेंद्रसिंह राजपुरोहित, भरत छीपा, दिलीप पटेल, इम्तियाज खान, जीवराज चौधरी, डूंगरसिंह, अंकुर रावल, जगदीश माली, इनायत खान, वसीम, अमजदखान समेत कई लोग मौजूद रहे। साइकिल रैली यात्रा रविवार को सिरोही से रवाना होकर आबूरोड पहुंचेगी।#cycle_rally_of_india_tibetan_border_police_force

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button