
- सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू
सिरोही. सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान शनिवार से शुरू किया गया। इसके लिए रैली निकाली गई तथा वाहन चालकों को नियमों की पालना को लेकर शपथ दिलाई गई।
शहर में अहिंसा सर्किल से जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलाई। साथ ही सडक़ सुरक्षा सारथी रथ के साथ बाइक व ऑटो रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में सीट बेल्ट लगाए-जीवन बचाए, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, सडक़ सुरक्षा नियमों का करों सम्मान आदि स्लोगन लिखी तख्तियों से जागरूकता संदेश दिए गए। जिला कलक्टर ने हादसों में घायलों की मदद के लिए संचालित राहवीर योजना पर जानकारी दी। वहीं, परिवहन अधिकारी अक्षमिता राठौड़ ने कहा कि सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान 25 दिसम्बर तक संचालित रहेगा।

संयुक्त रूप से चलाया जाएगा जन जागृति अभियान
परिवहन के सुरक्षा प्रहरी व वॉलेटियर एवं पुलिस के साथ संयुक्त रूप से जन जागृति अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान एडीएम राजेश गोयल, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता आरसी बराडा, एसडीएम हरीसिंह देवल, तहसीलदार जगदीशकुमार, डीएसपी मुकेश चौधरी, कोतवाल कैलाशदान, परिवहन निरीक्षक विनीत चौहान, मनीष खत्री, प्रोग्रामर राजूराम, यातायात प्रभारी राजेश रावल, परिवहन विभाग के प्रेमसिंह, नीरव मीणा, प्रवेशकुमार आदि मौजूद रहे।



