सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान
चावल की आड़ में गुजरात जा रही लाखों की शराब जब्त

- मावल के समीप पुलिस कार्रवाई में दो जने गिरफ्तार
सिरोही. आबूरोड रीको थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात जा रही शराब की खेप जब्त की है। पंजाब में बिक्री के लिए निर्मित यह शराब चावल कट्टों की आड़ में जा रही थी। पुलिस ने ट्रक में भरा माल बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत ने बताया कि शुक्रवार रात मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी चल रही थी। इस दौरान जोधपुर पासिंग ट्रक आया। तलाशी लेने पर इसमें चावल के कट्टे भरे मिले। संदेह के आधार पर सघन जांच की गई तब कट्टों की आड़ में छिपाकर रखे शराब के कर्टन मिले। पुलिस ने पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 750 कर्टन जब्त कर लिए। मामले में जोधपुर जिलान्तंर्गत विष्णु की ढाणी-कापरड़ा निवासी अशोक पुत्र पोखरराम बिश्नोई व सियाको की ढाणी-गुड़ा बिश्नोईयान निवासी हरदेव पुत्र पूनाराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।



