crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

पर्यटन की आड़ में डोडा तस्करी, पुलिस को देख भागे तस्कर

  • पुलिस के हाथ लगी कार में मिला डोडा-पोस्त, आरोपी फरार हो गए
    सिरोही. कोतवाली थाना पुलिस ने गुजरात पासिंग कार में डोडा तस्करी का मामला पकड़ा है। आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए, लेकिन पीछा करने पर वाहन छोड़कर जाना पड़ा। हालांकि पुलिस ने कार समेत डोडा जब्त कर लिया, लेकिन कार सवार दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=1743 राजस्थान के अंतिम छोर के सिरोही में पूरा लवाजमा, फिर भी तस्करों की बेरोकटोक आवाजाही – पुलिस पकड़ ले तो ठीक अन्यथा आबकारी के लिहाज से तो मानों छूट मिली हुई है… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सिरोही कोतवाल राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में बाहरी घाटा तिराहे पर गश्त एवं जांच चल रही थी। इस दौरान पिण्डवाड़ा की ओर से एक लाल रंग की कार आई, जिसमें चालक व उसके पास सीट पर एक और व्यक्ति बैठा था। तिराहे पर पुलिस वाहन को देखकर कार चालक ने अपना वाहन उसी लेन में वापस मोड़ा तथा भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने इस कार का पीछा किया, लेकिन कार सवार लोग बालदा कट के पास वाहन छोड़कर भाग गए। मोटाल की पहाडिय़ों की भागे आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वहीं, कार जीजे 04 बीएच 1055 को जब्त कर लिया गया। इसमें भरा 72 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया गया है। पुलिस जाब्ते में नरपतसिंह, श्रीमती श्यामा, जितेन्द्रसिंह, दिनेशकुमार, जगदीश शामिल रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=1755 सिरोही झेल रहा जल संकट और पानी बह कर जा रहा गुजरात- जिला प्रभारी मंत्री को रूकवा कर किसने कहा माही नदी जल बंटवारा एग्रीमेंट के तहत सिरोही को पानी दिलाया जाए… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

… ताकि आसानी से संदेह न हो
दीपावली बम्पर सीजन होने से इन दिनों गुजरात से वाहनों की रेलमपेल बनी हुई है। सिरोही जिला गुजरात बॉर्डर का क्षेत्र होने से अधिकतर वाहन यहीं से गुजर रहे हैं। ऐसे में गुजरात पासिंग वाहनों को देखकर आसानी से संदेह तक नहीं होता। शायद यही कारण रहा कि डोडा-पोस्त की तस्करी के लिए गुजरात पासिंग वाहन का इस्तेमाल किया गया।#Doda-poppy found in the car in the hands of the #sirohi#police, the accused absconded

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button