crime newsrajasthanजोधपुरनागौरराजस्थान

तेज रफ्तार निजी यात्री बस की चपेट में आई कार, पांच की मौत

  • रिश्तेदार की शोकसभा से लौटते समय हाईवे पर हादसा
  • मृतकों में तीन भाई व बुआ शामिल, अन्य दो जने गंभीर घायल

जोधपुर. नागौर रोड पर लोक परिवहन बस की चपेट में आने से कार सवार पांच जनों की मौत हो गई। मृतकों में तीन भाई व बुआ शामिल है। वहीं, अन्य दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी रिश्तेदार की शोकसभा से लौट रहे थे। इस दौरान नागौर जिलांतर्गत चिमरानी गांव के पास हाईवे पर हादसा हो गया।

पुलिस के अनुसार कार सवार लोग सुबह नागौर से अपने गांव के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान चिमरानी गांव के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही लोक परिवहन की बस ने कार को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार रावों की ढाणी (सोयला- जोधपुर) निवासी संजू (22) पुत्र दयालराम, राहुल (12) पुत्र दयालराम, सीता (65) पुत्री सुरताराम व ओलादन निवासी भालीराम पुत्र गुलाबराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दस वर्षीय अजय पुत्र दयालराम का उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम टूट गया। हादसे में दयालराम पुत्र सुरताराम व ज्योति पुत्री दयालराम गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2346 पार्ट-7 … रेवदर तक पहुंच गई कृष्णगंज ठेके की शराब, तो क्या गुजरात जा रही थी खेप!- गुजरात पासिंग ट्रक में परिवहन हो रहा था माल, रेवदर में थाने के बाहर पुलिस ने पकड़ा, आखिर ठेकों के नाम पर निकल रही शराब को अन्यत्र कैसे जाने दे रही आबकारी … जानिए विस्तृत समाचार…

कोहरा व तेज रफ्तार को बताया कारण
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग नागौर से सुबह गांव सोयला जाने के लिए निकले थे। बस जोधपुर से नागौर होते हुए बीकानेर की ओर जा रही थी। हाईवे पर चिमरानी के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा बस की तेज रफ्तार और कोहरे के कारण होना बताया जा रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2349 फायरिंग के बीच तस्कर भगा ले गए पंक्चर जीप, मिला डोडा-पोस्त- पुलिस व तस्करों के बीच कई राउंड फायरिंग, आगे जाकर छोड़ गए डोडा-पोस्त से भरा वाहन… जानिए विस्तृत समाचार…

हाईवे पर लगा रहा जाम
भीषण हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान हाईवे पर जाम लगा रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ करवाया तथा यातायात सुचारू करवाया।#Jodhpur. Five people in the car died after being hit by a public transport bus on Nagaur Road.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button