आबकारी ने शिविर में निपटाए 80 लाख के बकाया प्रकरण

- पुराने मामलों के निस्तारण की एमनेस्टी योजना
सिरोही. आबकारी विभाग ने पुराने मामलों का निपटारा करने के लिए एमनेस्टी योजना लागू की है। इसके तहत 80 लाख रुपए के बकाया प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। योजना के तहत बकाया राशि के प्रकरण में वर्तमान बकाया राशि को जमा करवाने तथा कालातीत हो चुके बकाया प्रकरणों के निस्तारण किया जा रहा है। योजना में अभी तक 33 प्रकरणों में करीब 80 लाख की बकाया राशि में से 25.68 लाख जमा किए गए हैं। इससे बाकीदारो के करीब 53 लाख रुपए मूल में सम्पूर्ण बकाया में छूट का लाभ मिला।
जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि बुधवार को आयोजित शिविर में कुल 6 प्रकरणों में 7.44 लाख रुपए बाकीदारों से जमा करवाए गए। इसमें जालोर सिरोही मदिरा समूह वर्ष 2000-03 की ललितनारायण टांक पार्टी की 10.56 लाख की बकाया राशि महेश टाक सिरोही के सहयोग से 2.64 लाख जमा किए गए। इसी प्रकार वर्ष 2006-07 के बाकीदार इन्टरलिंक एक्सपोर्ट लिमिटेड आबूरोड की 37.82 लाख की बकाया में से 1.45 लाख रुपए तथा कुल 9.45 लाख रुपए जमा करवाए गए। वर्ष 2011-14 के तीन प्रकरणों में 4 लाख की बकाया में एक लाख रुपए की वसूली की गई।
https://tinyurl.com/29h9z5ck … सिरोही में भाटकड़ा चौराहे पर बेकाबू कार मकान में घुसी, जालोर निवासी एक युवक की मौत … जानिए विस्तृत समाचार…
अब विड्रो किए गए लम्बित प्रकरण
अधिकारी बताते हैं कि ये सभी प्रकरण उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, जिसमें मदिरा समूह जालोर सिरोही एंव इन्टरलिंक एक्सपोर्ट लिमिटेड का प्रकरण रेड केटेगरी एवं जन लेखा समिति में लम्बित है। योजना का लाभ मिलने पर आवदकों की ओर से विड्रो किए गए।
चल-अचल से करेंगे वसूली
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि एमनेस्टी योजना 31 दिसम्बर 2024 तक प्रभावी है, जिसमें शेष बाकीदारों से सम्पर्क कर वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं। शेष बाकीदारो से भू राजस्व अधिनियम के तहत चल-अचल सम्पति से वसूली की जाएगी। इस दौरान सहायक आबकारी अधिकारी सैयद बशारत अली, आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा, रविन्द्रप्रताप सिंह, सुमितकुमार का भी सहयोग रहा।
https://shorturl.at/d8Bk1 … शराब तो शराब, अब गांजा भी जा रहा गुजरात- मंडार माटासन मार्ग पर बड़ी मात्रा में मिला गांजा, तस्करी में पालनपुर का युवक गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/KLsm4 … आखिर इनको क्यों नजर नहीं आ रही ड्रग्स फैक्ट्रियां- मुम्बई और गुजरात को मिल रहा इनपुट पर ये खाली हाथ-गैर जिम्मेदारों पर कार्रवाई तक नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…