पुलिस पर दागे फायर, जवाबी फायरिंग में भागे तस्कर

- डोडा-पोस्त से भरी गाड़ी छोड़कर हुए फरार, बीजापुर चौकी के पास नाकाबंदी तोडऩे का प्रयास
पाली. डोडा-पोस्त ले जा रहे तस्करों ने नाकाबंदी तोडऩे के प्रयास में पुलिस पर फायर दाग दिए। जवाबी फायरिंग में तस्कर भाग गए। आगे जाकर डोडा-पोस्त से भरी गाडी छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने माल को बरामद कर तस्करों की सरगर्मी से तलाश शुरू की है।
जानकारी के अनुसार बाली थाना पुलिस ने मंगलवार रात बीजापुर चौकी के समीप नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर छह राउंड गोलियां बरसाई। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि उदयपुर की ओर से डोडा भरी गाड़ी आने की सूचना पर बीजापुर में थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई थी। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर रास्ता रोक रखा था। मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे एक वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन उस वाहन को एस्कॉर्ट कर रहे अन्य वाहन में सवार लोगों ने पुलिस पर फायर दाग दिए। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायर किए। ऐसे में दानों ही वाहन कच्चे रास्तों से होते हुए वापस लौटने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए डोडा भरी गाड़ी को जब्त कर लिया, लेकिन आरोपी अन्य वाहन से भाग गए। वाहन से 468 किलो डोडा चुरा मिला है।