crime newsrajasthanजयपुरराजस्थान

घर में छिपाई थी एक करोड़ की नकदी व लाखों के जेवरात, वृद्धा की हत्या कर लूट ले गए

  • रात को घर में घुसे लुटेरों ने वृद्ध को बंधक बनाकर पीटा, लूट ली जीवनभर की पूंजी
    जयपुर. जिले के नरैना कस्बे में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक घर में घुसे लुटेरे वृद्धा की हत्या कर जिंदगीभर की पूंजी लूट ले गए। इस दौरान वृद्ध के साथ बुरी तरह मारपीट की गई।

बताया जा रहा है कि वृद्ध ने ब्याज पर रकम देते हुए पाई-पाई जोड़ी थी, जिसे लुटेरे गए। लूट की राशि व जेवरात आदि करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपए के बताए जा रहे हैं। वृद्ध ने यह पैसा घर में ही संदूक, अलमारी व बिस्तरों में एवं सोना-चांदी बोरे व प्लास्टिक के कट्टों में भर रखा था। यह जेवरात भी ब्याज के बदले कमाए हुए थे। ज्ञातव्य है कि नरैना गांव स्थित खटीकों की ढाणी में रहने वाले पांचूराम खटीक और उनकी पत्नी सुरतादेवी (80) मकान में आमने सामने के कमरों में सो रहे थे। रात को तीन बदमाश घर में छत की पट्टी हटाकर अंदर घुसे। इनमें एक बदमाश घर में बने चौक में खड़ा नजर आया, जबकि दो बदमाशों ने चारपाई पर सो रहे पांचूराम को दबोचा। मारपीट के दौरान चिल्लाने पर पत्नी भी जाग गई। इस पर आरोपियों ने वृद्धा की हत्या कर दी। इस दौरान वृद्ध भी अचेत हो गया। होश आने पर किसी तरह अपने बंधन खोले तथा शोर मचाकर लोगों को बुलाया। कमरे में वृद्धा का शव पड़ा हुआ था। वहीं, बक्से के तालें टूटे मिले। उसमें रखे करीब एक करोड़ रुपए नकदी, 12 किलो चांदी व करीब 20 से 25 तोला सोने के आभूषण गायब थे। सूचना मिलने पर नरैना थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मुआयना किया।

https://rajasthandeep.com/?p=1895 दिन-दहाड़े वारदात: बेटी की शादी के लिए जोड़े जेवरात चोरी- नकदी व सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर गए चोर, बढ़ रही वारदातों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं… जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=1889 दस लाख की डील कर तस्कर को फरार कराने वाली थानाधिकारी समेत चार जने राज्य सेवा से बर्खास्त- डोडा-पोस्त बरामदगी में झूठी कहानी रचते हुए तस्करों को कराया था फरार… जानिए विस्तृत समाचार…

अभी तक कोई सुराग नहीं मिला
बताया जा रहा है पुत्र की मौत के बाद बहू व पोता अलग रह रहे थे। बुजुर्ग दंपति इस घर में अब अकेले ही रहते थे। वृद्ध ने ब्याज पर कमाई करते हुए धन जोड़ा था, जिसे घर में ही छिपाए रखा। हत्या के बाद करीब डेढ़ करोड़ की लूट के मामले में पुलिस के हाथ दो दिन बाद भी खाली ही है। डॉग स्क्वॉयड से भी तलाश की गई, लेकिन पुलिस को इस मामले में अभी कोई सुराग नहीं मिला है।

https://rajasthandeep.com/?p=1882 कोरोना का हॉटस्पॉट बन रहा जयपुर, एक ही दिन में मिले 17 संक्रमित- स्कूली बच्चे आ रहे चपेट में, कुल 17 में से छह स्कूली बच्चे, लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव… जानिए विस्तृत समाचार…

जांच में सभी पहलुओं पर दे रहे ध्यान
बताया जा रहा है कि आरोपियों की बोलचाल से कुछ संदेह हो रहा है। इस आधार पर भी पुलिस जांच में जुटी हुई है। आशंका है कि वे लोग पीडि़त परिवार के बारे में जानते थे। बुजुर्ग दंपती घर में अकेले रहते हैं। उनके पास बक्से में काफी नकदी है आदि जानकारी उनके पास थी। ऐसे में वारदात में किसी स्थानीय व्यक्ति का हाथ होने की भी आशंका है। पुलिस सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच कर रही है।#One crore cash and jewelery robbed after killing an old woman in Jaipur, beaten up the elderly husband

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button