politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में मचा हंगामा, वाहन के बैनर भी फाड़े

  • लगे मोदी-मोदी के नारे तो प्रत्याशी ने गुंडा तक कह दिया
    सिरोही. शहर के भाटकड़ा मोहल्ले में मंगलवार रात कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा की सभा हुई। इसमें कुछ युवाओं ने हंगामा मचा दिया। इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए तथा वाहन पर लगे बैनर तक फाड़ दिए। सभा में मंच से बोल रहे कांग्रेस प्रत्याशी ने वक्तव्य देते हुए हंगामा मचाने वाले लोगों को गुंडा तक कह दिया। कांग्रेस प्रत्याशी की इस हंगामाखेज सभा को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हुए।

https://rajasthandeep.com/?p=5159 … हर सवाल का जवाब पर सस्पेंस क्रिएट कर गए संयम- जवाबों में बताया ज्योतिषी नहीं हूं, सभा का इंतजार कीजिए और बताइए आपकी कैसी सेवा हुई  … जानिए विस्तृत समाचार…

कुछ माह में तीन सभाएं, जिसमें भी दो में हंगामा
कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक संयम लोढ़ा की कुछ माह के अंतराल में यहां तीसरा कार्यक्रम हुआ। इसमें से दो कार्यक्रमों में इसी तरह के हंगामे हुए। मध्य का कार्यक्रम अभूतपूर्व स्वागत वाला रहा। ऐसे में यह सोचने वाली बात रही कि आखिर वे क्या कारण रहे, जिससे लोगों में नाराजगी थी।

https://rajasthandeep.com/?p=5214  … सिरोही का चुनावी रण: मेडिकल सुविधा में बड़े-बड़े दावों के बीच जेब कटवा रहे मरीज- दावों की पोल खोल रही धरातलीय हकीकत … जानिए विस्तृत समाचार… 

हंगामा, स्वागत और फिर हंगामा
कुछ महीने पहले भाटकड़ा मोहल्ले में माली समाज नोहरे के पास शौचालय निर्माण कराया गया है। इसके शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक का मुख्य आतिथ्य रहा। उस दौरान काफी हंगामा मचा, लेकिन हंगामे की आशंका के मद्देनजर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा था। हाल ही में शौचालय व स्नानागार के लोकार्पण समारोह में विधायक का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। इस दौरान हंगामे जैसी कोई घटना सामने नहीं आई। अब चुनावी जनसभा में बैनर फाडऩे तक का मामला हो गया।

https://rajasthandeep.com/?p=5188 … दिवाली तो बस बहाना है, इन्हें वोट की दरकार है- मंदिर-मठों में धोक और बाजार में रामा-श्यामा- जनता की फुसफुसाहट: हम तो यहीं हैं, नेताजी आप कहां थे… जानिए विस्तृत समाचार…

दोनों दलों से हैं प्रतिनिधित्व
बताया जा रहा है कि भाटकड़ा क्षेत्र में एक समाज से जुड़े दो पार्षद हंै, जो भाजपा से चुने हुए हैं। वहीं, इसी मोहल्ले में कांग्रेस से जुड़े दो सहवृत सदस्य भी हैं। वे भी इसी समाज से आते हैं। लिहाजा राजनीतिक रूप से इस मोहल्ले में दोनों दलों से प्रतिनिधित्व है। इसके बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में हंगामा होना विचारणीय बिंदू है।
https://rajasthandeep.com/?p=5196  … राजनीतिक फायदा तो पता नहीं पर सडक़ बनाने वाले फायदा ले चुके- ढाई करोड़ में बनी सडक़ों का बीस दिन में बंटाधार- आनन-फानन में बना दी नौ सडक़ें- अधिकारियों के आवास के बाहर ही बिखरने लगी … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5210  … सियासत हर बार गर्म रही पर नतीजा ढाक के तीन पात!- चुनावी रण में मुद्दे अब भी लगभग वहीं और आवाज उठाने वाले भी वे ही- सत्ता में भी रहे पर सुधार नहीं कर पाए… जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5193  … संत के खिलाफ प्रचार में उतरने वाले संत अब बोले भगवा चोला उतार दूंगा- पिछली बार कांग्रेस के प्रचारक रहे इस संत को देनी पड़ी सफाई- सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद आए सामने … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button