
त्योहारी सीजन में बगैर बिल जा रहे माल को पुलिस ने किया जब्त
पाली. त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की तस्करी भी जोर पकड़ रही है। सोने-चांदी के तस्कर माल की हेराफेरी में लग गए हैं। शनिवार को सिरियारी पुलिस थाना क्षेत्र में इसी तरह का मामल पकड़ में आया। पुलिस ने चौदह किलो 600 ग्राम चांदी की सिल्लियां जब्त कर ली।
पुलिस के अनुसार सिरियारी क्षेत्र में डिंगोर चौराहे पर पुलिस ने संध्याकालीन नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक कार आरजे 19 सीजी 5705 आई। तलाशी लेने पर इसमें से 14 किलो 600 ग्राम चांदी मिली। वाहन चालक पीपाड सिटी (जोधपुर) निवासी चालक बाबूलाल पुत्र गंगाराम दमामी से पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। चांदी के बारे में बिल या परमीट भी उसके पास नहीं था। इस पर पुलिस ने चांदी की सिल्लियां जब्त कर ली। माल लाने व ले जाने के सम्बंध में जांच की जा रही है।
बाइक पर अफीम ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार
उधर, रानी थाना पुलिस ने बाइक पर परिवहन हो रहे अफीम को जब्त किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य दो जने भाग गए। पुलिस के अनुसार भादरलाउ में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एक बाइक पर तीन जने आए, लेकिन पुलिस को देखकर बाइक चालक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। इस दौरान बाइक पर सवार दो जने भाग गए। बाइक चालक गोदावास (कल्याणपुर-बाड़मेर) निवासी राकेश पुत्र हनुमानसिंह बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 680 ग्राम अफीम बरामद किया। फरार हुए आरोपी रामकरण व विकास की तलाश की जा रही है।#Police found 14.600 kg silver ingots in the car#pali