crime newsjalorepalirajasthanजालोरजोधपुरबाड़मेरराजस्थान

पुलिस को कार में मिली 14.600 किलो चांदी की सिल्लियां

त्योहारी सीजन में बगैर बिल जा रहे माल को पुलिस ने किया जब्त

पाली. त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की तस्करी भी जोर पकड़ रही है। सोने-चांदी के तस्कर माल की हेराफेरी में लग गए हैं। शनिवार को सिरियारी पुलिस थाना क्षेत्र में इसी तरह का मामल पकड़ में आया। पुलिस ने चौदह किलो 600 ग्राम चांदी की सिल्लियां जब्त कर ली।

https://rajasthandeep.com/?p=1575 न कॉल रिसीव करने की जरूरत और न बोलने की, सेंटर से जुड़ी रहने वाली नकल की हाईटेक मशीन- चप्पल से नकल करवाने वाले गैंग के रिश्तेदार ने बनाई मशीन, एक साथ जोड़े 32 मोबाइल… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार सिरियारी क्षेत्र में डिंगोर चौराहे पर पुलिस ने संध्याकालीन नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक कार आरजे 19 सीजी 5705 आई। तलाशी लेने पर इसमें से 14 किलो 600 ग्राम चांदी मिली। वाहन चालक पीपाड सिटी (जोधपुर) निवासी चालक बाबूलाल पुत्र गंगाराम दमामी से पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। चांदी के बारे में बिल या परमीट भी उसके पास नहीं था। इस पर पुलिस ने चांदी की सिल्लियां जब्त कर ली। माल लाने व ले जाने के सम्बंध में जांच की जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=1572 जालोर का स्कूल क्लर्क जयपुर में बना फर्जी कैंडीडेट, बोली से पकड़ा गया- चितलवाना निवासी क्लर्क दौसा के युवक की जगह दे रहा था परीक्षा, दे चुका है रीट व पटवारी के लिए फर्जी… जानिए विस्तृत समाचार…

बाइक पर अफीम ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार
उधर, रानी थाना पुलिस ने बाइक पर परिवहन हो रहे अफीम को जब्त किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य दो जने भाग गए। पुलिस के अनुसार भादरलाउ में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एक बाइक पर तीन जने आए, लेकिन पुलिस को देखकर बाइक चालक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। इस दौरान बाइक पर सवार दो जने भाग गए। बाइक चालक गोदावास (कल्याणपुर-बाड़मेर) निवासी राकेश पुत्र हनुमानसिंह बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 680 ग्राम अफीम बरामद किया। फरार हुए आरोपी रामकरण व विकास की तलाश की जा रही है।#Police found 14.600 kg silver ingots in the car#pali

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button