
- स्कूली बच्चे आ रहे चपेट में, कुल 17 में से छह स्कूली बच्चे, लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव के बाद एहतियात की जरूरत
जयपुर. जयपुर में लगातार कोरोना केस सामने आ रहे हैं। गुरुवार को भी एक ही दिन में 17 मरीज सरामने आए। इनमें छह स्कूली बच्चे भी शामिल है। लिहाजा माना जा रहा है कि जयपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। लगातार संक्रमित सामने आने से एहतियात बरतने की जरूरत भी जताई जा रही है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर में कुल 17 केस मिले हैं। इसमें 4 स्कूल में पढऩे वाले बच्चे हैं। इसमें झालाना स्थित एक सरकारी स्कूल के दो बच्चे व भांकरोटा स्थित निजी स्कूल के दो बच्चे शामिल हैं। साथ ही अन्य दो बच्चे भी पॉजिटिव मिले हैं, जो ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। शहर में मिले ये मरीज बनीपार्क, सिविल लाइंस, दुर्गापुरा, जमवारामगढ़, फागी, मानसरोवर व राजापार्क क्षेत्र से एक-एक तथा मालवीय नगर व महेश नगर में दो-दो केस मिले हंै।
स्कूलों में लगातार बढ़ रहा संक्रमण
शहर के अजमेर रोड स्थित जयश्री पेडि़वाल स्कूल के 12 बच्चे दो दिन पहले ही एक साथ पॉजिटिव मिले थे। इससे पूरे जयपुर शहर में स्कूल संचालकों और पैरेंट्स में हड़कंप मच गया था। इससे पहले भी इसी स्कूल के 3 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं। टोंक रोड स्थित एसएमएस स्कूल के भी दो बच्चे पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अलावा नीरजा मोदी स्कूल का भी एक स्टूडेंट पॉजिटिव मिल चुका है।#Jaipur becoming Corona’s hotspot, 17 infected found in a single day