… तो क्या पूर्व विधायक के खेत पर पकड़ा जुआ-सट्टे का कारोबार

- पुलिस ने खेत ठेके पर लेने वाले को बनाया मुख्य आरोपी
- खेत मालिक के बारे में जानकारी देने से भी कतरा रहे अधिकारी
सिरोही. रेवदर के समीप एक खेत पर ऑनलाइन जुआ कारोबार का राजफाश करते हुए पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई मोबाइल व अन्य डिवाइस भी जब्त किए गए हैं। मामले में मुख्य आरोपी खेत ठेके पर लेने वाले को बनाया गया है, जबकि खेत मालिक को अभी इसमें शामिल नहीं किया है। यहां तक कि पुलिस खेत मालिक का नाम तक बताने से कतरा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह खेत पूर्व विधायक के परिजनों से जुड़ा बताया जा रहा है। चाहे जो हो, लेकिन खेत मालिक का जुड़ाव यदि पूर्व विधायक से नहीं है तो पुलिस को इस मामले में खेत मालिक का नाम स्पष्ट करना चाहिए।
अन्तराज्यीय गिरोह के कुल 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया
पुलिस के अनुसार रेवदर के समीप एक खेत में ऑनलाइन जुआ सट्टे की जानकारी मिलने पर दबिश दी गई। यह खेत चंदोड़ा उदयपुर निवासी भंवरगिरी पुत्र लक्ष्मणगिरी गोस्वामी ने किराये पर ले रखा है। खेत पर बने मकान में बाहरी लोगों को बुलाकर रात्रि में ऑनलाईन अंक लिखकर जुआ-सट्टे का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने अन्तराज्यीय गिरोह के कुल 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। राजस्थान-गुजरात व महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले इन आरोपियों के पास से पांच लेपटॉप, 43 मोबाइल फोन, वाईफाई बॉक्स, लेपटॉप चार्ज, 23 केलकुलेटर, अंकों की पर्चियां, पेन व 47930 रुपए नकदी बरामद की गई।
… तो क्या इसलिए कतरा रही पुलिस
खेत भाजपा से जुड़े पूर्व विधायक का बताया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस भी अब नाम को छिपाने का प्रयास कर रही है। पूछे जाने पर जिम्मेदारी एक-दूसरे पर उड़ेली जा रही है। रेवदर थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि कुछ देर बाद प्रेस नोट जारी करेंग। वहीं, डीएसपी मनोजकुमार ने बताया कि आप थानाधिकारी से पूछिए।
जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं
उधर, पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में प्रेस वार्ता की, लेकिन खेत मालिक का नाम नहीं बताया जा रहा। खेत मालिक का नाम पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान बताते हैं कि खेत को ठेके पर लेने वाले से पूछताछ कर रहे हैं। उससे कागजात भी मांगे गए हैं। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।



