चोरों के निशाने पर प्रवासियों के घर और आस्था स्थल

- चोरी की बढ़ती वारदातों से लोग भयभीत, आस्था स्थल भी असुरक्षित
सिरोही. पिछले कुछ दिनों से जिले में चोर गिरोह सक्रिय है। एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस गिरफ्त से दूर ही है। प्रवासियों के घर और आस्था स्थल तक चोरों के निशाने पर हैं। फिर चाहे जिला मुख्यालय के आस्था स्थल हो या ग्रामीण इलाकों में। उधर, चोरी की बढ़ रही वारदातों से लोगों में भय व्याप्त है।
लगातार हो रही चोरी की वारदातें
जिला मुख्यालय स्थित छीपाओली में बीती रात ही चोरी की वारदात हुई है। यहां आस्था स्थल के तालें तोड़ कर चोर घंटी व अन्य सामान चुरा ले गए। नजदीकी कोलरगढ़ स्थित जिनालय में भी दो दिन पहले वारदात हो चुकी है। जेवरात की चोरी के साथ ही चोर प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचा गए।
चुरा ले गए सोने-चांदी के जेवरात
कालन्द्री थाना क्षेत्र के वलदरा गांव के तीन आस्था स्थल एवं घर में भी चोरी की वारदात हुई है। गांव के इन आस्था स्थलों से सोने-चांदी के जेवरात, तलवार, झूमर, नाग की प्रतिमा आदि चुरा ले गए। चोरी की बढ़ रही वारदातों से लोगों में भय का माहौल है।
https://rajasthandeep.com/?p=4475 … सूने मकान में दिन-दहाड़े चोरी, लोग आए तो भाग छूटे- सामान ले जाने के लिए ऑटो भी हायर किया- अब आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस… जानिए विस्तृत समाचार…