
- संत भजनाराम ने इस सम्बंध में सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया है
सिरोही. संत भजनाराम ने रामदयाल महाराज की ओर से जारी किए निष्कासन पत्र पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रतिक्रिया दी है।
संत ने बताया कि कथित आचार्य रामदयाल झूठी लोकप्रियता पाने के लिए निष्कासन कर रहे हैं, जो निंदनीय है। रामदयाल ने खुद के गुरु भाई रमताराम के साथ उनका नाम जोडक़र बदनाम करने का प्रयास किया है। संत भजनाराम ने बताया कि रामदयाल हमारा आचार्य नहीं है। इस तरह का पत्र जारी कर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। उधर, संत भजनाराम ने इस सम्बंध में सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया है।
इसलिए जताई आपत्ति
ज्ञातव्य है कि चित्तौडग़ढ़ में बहुचर्चित रमेश इनाणी हत्याकांड में नाम आने के बाद संत रमताराम व संत भजनाराम को सम्प्रदाय से निष्कासित किए जाने का आचार्य रामदयाल ने पत्र जारी किया है। इस पत्र को लेकर संत भजनाराम ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आपत्ति जताई है।



